BHINAM news
BHINAM NEWS : भगतसिंह सेना द्वारा की जा रही है चारे पानी की व्यवस्था
![]() |
Arrangement-of-fodder-water-is-being-done-by-Bhagat-Singh-Sena |
BHINAM NEWS : भगतसिंह सेना द्वारा की जा रही है चारे पानी की व्यवस्था
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 23 मई 2023 ) BHINAM NEWS : भीनमाल बढ़ती गर्मी को देखते हुए भगतसिंह सेना द्वारा शहर में बेजुबान जीवों के लिए चारे पानी की व्यवस्था करवाई जा रही ।
भगतसिंह सेना द्वारा अलग-अलग माध्यमों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर बेजुबान जीवो के लिए चारे पानी की व्यवस्था करवाई जा रही है । जिसमें पक्षियों के लिए परिंदे, पशुओं के लिए चारे-रोटी और पानी की टंकी अलग-अलग जगह पर रखवाई गई है । जिससे कोई भी बेजुबान जीव भूखा-प्यासा ना रहे ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस दौरान विपुलसैन, रवि जीनगर, महेंद्रसिंह सोलंकी, ललित सैन, महेंद्रसिंह राव, विजय राठौड़, सोहनसिंह, राहुल सोनी, दिलीप जीनगर, राहुलसिंह, निर्मलसिंह, दीपक सोलंकी, जितेंद्र बंजारा, प्रेमसिंह सहित कई युवा उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
BHINAM news
एक टिप्पणी भेजें