JALORE NEWS अपने घर पर पक्षियों के लिए लगाया परिंडा - जिला महामंत्री दर्जी
![]() |
Bird-planted-for-birds-at-his-house-District-General-Secretary-Tailor |
JALORE NEWS अपने घर पर पक्षियों के लिए लगाया परिंडा - जिला महामंत्री दर्जी
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
जालोर ( 29 मई 2023 ) JALORE NEWS एक परिंडा अपने घर पर अभियान के तहत पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज की महिला नैत्री व भाजपा महिला मोर्चा जालोर की जिला महामंत्री उर्मिला दर्जी ने आज अपने घर पर पक्षियों के लिए परिंडा लगाया।
उर्मिला दर्जी ने बताया कि हमें अपने घर पर पक्षियों के लिए परिंडा लगाना चाहिए इससे इसके लिए उन पक्षियों के लिए पानी उपलब्ध कराया जाए,ताकि वे पानी की तलाश में ही दम तोड़ दे।इसकी शुरुआत आप स्वयं भी कर सकते हैं,बस एक परिंडा लगा कर। इसके लिए आप और आपकी कालोनी के अन्य लोग मिलकर इसे रोजमर्रा के कार्य के साथ जोड़ लें। इसके लिए आप एक परिंडा लगाएं, जिससे पक्षियों को छाया के साथ-साथ पानी भी मुहैया हो सकेगा।
उर्मिला दर्जी ने बताया कि हमें सभी को अपने अपने घरों के आंगन व सार्वजनिक स्थानों पर अधिक से अधिक परिंडा लगाना चाहिए इसे हमें एक दया भाव के साथ आगे बढ़ाया जाये।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें