जालोर जिले में महंगाई राहत कैंपों के दौरान पंजीयन के लिए लाभार्थियों ने दिखाया उत्साह - JALORE NEWS
Camps-held-here-today |
जालोर जिले में महंगाई राहत कैंपों के दौरान पंजीयन के लिए लाभार्थियों ने दिखाया उत्साह - JALORE NEWS
जालोर ( 11 मई 2023 ) मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों के दौरान पंजीयन को लेकर आमजन में उत्साह नजर आया। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में अब तक 923461 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्पों का गुरूवार को आयोजन किया गया। 50 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 13 एवं नगर निकाय क्षेत्र में 4 शिविर आयोजित किया गया। इनमें लाभार्थियों द्वारा राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया गया।
------------------------------------------
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ - Beneficiaries received benefits in these schemes
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 153681, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 153681, इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए 81020, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 112967, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 19130, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 121089, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 105216, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 74921, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 93982 एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 7774 लाभार्थियों का पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
-----------------------------------
आज यहां आयोजित किए गए शिविर - Camps held here today
गुरूवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत सियाणा, चांदराई, पांचोटा, सुराणा, निम्बावास, पावली, सिलासन, गोलासन, विरोल, आकोली, खिरोड़ी, मोरसीम व नई मोरसीम में तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगर परिषद के वार्ड सं. 8 के लिए लाल पोल के अंदर जालोर स्थित सामुदायिक भवन में, भीनमाल नगरपालिका के वार्ड सं. 16 व 17 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अस्पताल रोड़ भीनमाल, रानीवाड़ा नगरपालिका के वार्ड सं. 6 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आमपुरा एवं सांचौर नगरपालिका के वार्ड सं. 11 व 12 के लिए हिंगलाज नगर हनुमान मंदिर सांचौर में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंपों का आयोजन हुआ साथ ही निर्धारित 50 स्थानों पर स्थायी महंगाई राहत कैंप आयोजित हुए।
-------------------------------------------------
शुक्रवार को इन स्थानों पर लगेंगे शहरी क्षेत्र में शिविर - Camps will be held in urban areas at these places on Friday
12 मई, शुक्रवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगर परिषद के वार्ड सं. 9 के लिए लाल पोल के अंदर जालोर स्थित सामुदायिक भवन में, भीनमाल नगरपालिका के वार्ड सं. 16 व 17 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अस्पताल रोड़ भीनमाल, रानीवाड़ा नगरपालिका के वार्ड सं. 6 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आमपुरा एवं सांचौर नगरपालिका के वार्ड सं. 11 व 12 के लिए हिंगलाज नगर हनुमान मंदिर सांचौर में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंप का आयोजन किया जायेगा।
-------------------------------------------------
शुक्रवार को इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में शिविर -Camps will be held in rural areas at these places on Friday
जिले में 12 मई, शुक्रवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के बादनवाड़ी, चौराऊ, ऐलाना, गजीपुरा, जाखड़ी, धानोल, हरियाली, डांगरा, सुराचंद, सुंथड़ी, मोरसीम व नई मोरसीम में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईप कैंप आयोजित होंगे।
-------------------------------------
इन स्थानों पर स्थायी कैंप निरंतर जारी - Permanent camps continue at these places
जालोर जिले में 50 स्थायी महंगाई राहत कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
------------------------------------------------------------------
लीला देवी को 9 योजनाओं का लाभ मिलने से मिलेगी महंगाई से राहत - Leela Devi will get relief from inflation by getting benefits of 9 schemes
सांचौर पंचायत समिति की विरोल ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई राहत कैंप के दौरान लीला देवी चौधरी ने राज्य सरकार की मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री गामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना व मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाया जिस पर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण कर लाभांवित किया गया।
--------------------------------------
कोनु देवी को मिला 8 योजनाओं का लाभ -
आहोर पंचायत समिति की चांदराई ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई राहत कैंप में कोनु देवी ने विभिन्न योजनाओं के तहत रजिस्ट्रेशन करवाया जिस पर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान कर लाभांवित किया गया। कोनु देवी को योजनाओं का लाभ मिलने पर महंगाई से राहत मिलेगी।
कोनु देवी ने योजनाओं का लाभ मिलने की खुशी में राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व प्रशासन का आभार जताया।
नया अंदाज़ में खबर
"jalore news today live"
"jalore news teacher name"
"jalore news whatsapp group link"
"jalore news rajasthan patrika epaper"
"jalore news school"
"jalore news video"
"jalore news channel"
"jalore news twitter"
"jalore news rajasthan"
"rajasthan jalore news"
"surana jalore news"
"sayla jalore news today"
"rajasthan jalore news live"
"dainik bhaskar jalore news"
"rajasthan patrika jalore news"
"rajasthan jalore news in english"
"rajasthan jalore news today"
"jila jalore news"
"rajasthan patrika sirohi jalore news today"
"jalore rajasthan news"
"jalore school news"
"jalore live news"
"jalore ki news"
"jalore accident news"
"jalore surana news"
"jalore district news"
"jalore accident news today"
"jalore patrika news paper today"
"jalore student death news"
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें