बाड़मेर | Barmer : महाराष्ट्र से पकडा करके तीन आरोपी को बाड़मेर लाएं गया और 2 लग्जरी वाहन जब्त - Badmer news
Caught-from-Maharashtra-three-accused-were-brought-to-Barmer-and-2-luxury-vehicles-seized |
Badmer : महाराष्ट्र से पकडा करके तीन आरोपी को बाड़मेर लाएं गया और 2 लग्जरी वाहन जब्त - Badmer news
बाड़मेर ( 17 मई 2023 ) बाड़मेर जिला की पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए। कुख्यात तस्कर ओमाराम उर्फ ओमप्रकाश को कोर्ट परिसर शहादा जिला नन्दुरबार (महाराष्ट्र) से पुलिस अभिरक्षा से भगाकर ले जाने की वारदात का खुलासा,घटना में प्रयुक्त 2 लग्जरी वाहन जब्त कौशलाराम गैंग के तीन आरोपियों को दस्तयाब करने में महत्वपूर्ण सदस्यों को दस्तयाब करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।
पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी में गिरफ्तार कुख्यात तस्कर ओमाराम उर्फ ओमप्रकाश महाराष्ट्र में पुलिस हिरासत से फरार होने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए उसकी दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री सत्येन्द्रपालसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर के सुपरविजन में श्रीमती नीरज शर्मा पुलिस उप अधीक्षक बालोतरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कुख्यात तस्कर ओमाराम उर्फ ओमप्रकाश को कोर्ट परिसर शहादा जिला नन्दुरबार (महाराष्ट्र) से पुलिस अभिरक्षा से भगाने में सहयोग करने वाले कौशलाराम गैॅंग के तीन सदस्यों को दस्तयाब करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।
घटना का विवरण -
दिनांक 14.04.2023 को जिला स्पेशल टीम व विभिन्न थानों की संयुक्त टीम द्वारा सरहद रमणिया थाना सिवाना में डोडा पोस्त तस्करों के खिलाफ जान जोखिम में डालकर प्रभावी कार्यवाही करते हुए 03 स्कॉर्पियों वाहनों में भारी मात्रा में डोडा पोस्त व अवैध हथियार बरामद कर कौशलाराम गैंग के 06 मुलजिमानों को मौका पर गिरफ्तार किया गया था। जिनमें अपराधी ओमप्रकाश उर्फ ओमाराम जो कौशलाराम सिण्डिकेट का राईट हैंण्ड भी शामिल था। अनुसंधान के बाद उपरोक्त 06 अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया था। चूकिं अभियुक्त ओमप्रकाश उर्फ ओमाराम थाना शहादा जिला नन्दुरबार (महाराष्ट्र) में स्कॉर्पियों चोरी के प्रकरण में वांछित होने से महाराष्ट्र पुलिस द्वारा अनुसंधान हेतु प्रोडक्शन वांरट के जरिये थाना शहादा जिला नन्दुरबार ले जाया गया जहां पर अनुसंधान के पश्चात मुलजिम को कोर्ट में न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाने के दौरान कोर्ट परिसर में पूर्व योजनाब़द्ध तरीके से कौशलाराम गैंग के सदस्यों द्वारा पुलिस गार्ड को धक्का देकर मुलजिम ओमप्रकाश उर्फ ओमाराम को पुलिस कस्टडी से भगाकर ले गये। जिस पर प्रकरण संख्या 269/2023 पुलिस थाना शहादा जिला नन्दुरबार में दर्ज किया गया।
कार्यवाही पुलिस -
प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा संगठित अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु श्रीमती नीरज शर्मा पुलिस उप अधीक्षक बालोतरा के नेतृत्व में गठित विभिन्न टीमों द्वारा आसूचना संकलन, सीसीटीवी फूटेज तथा परम्परागत मुखबिर तंत्र का प्रयोग करते हुए उक्त वारदात का खुलासा करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए घटना में शामिल कौशलाराम गैंग के तीन सदस्यों को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो वारदात कारित करना स्वीकार किया गया। जिनकी निशादेही पर वारदात में प्रयुक्त 02 लग्जरी वाहनों को भी डिटेन किया गया। उपरोक्त अपराधियों व डिटेनशुदा वाहनों को अग्रिम अनुसंधान हेतु जिला पुलिस क्राईम ब्रांच नन्दुरबार, महाराष्ट्र को सुपुर्द किया गया।
उक्त वारदात की योजना कौशलाराम स्वंय द्वारा बनाई गई थी। मुलजिम कौशलाराम एंव ओमप्रकाश उर्फ ओमाराम तथा अन्य मुलजिमानों की तलाश जारी है, जिन्हे शीघ्र ही दस्तयाब किया जायेगा।
मुलजिम कौशलाराम की गिरफतारी पर श्रीमान अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध राजस्थान, जयपुर द्वारा 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।
उपरोक्त वारदात का खुलासा करने में 1. श्री भूपेन्द्रसिंह कानि. 522 2. श्री शिवरतन कानि. 98 3. श्री लूम्भाराम कानि. 1790 जिला विशेष टीम (डीएसटी) का विशेष योगदान रहा।
दस्तयाबशुदा अभियुक्तों का विवरण :-
1. केसाराम उर्फ केशा मारवाड़ी पुत्र श्री मगाराम जाति जाट उम्र 25 वर्ष निवासी लापून्दड़ा पुलिस थाना गिड़ा, बाड़मेर
2. प्रेमाराम पुत्र श्री चैनाराम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी दूधु पुलिस थाना धोरीमन्ना हाल रामनगर बाड़मेर
3. नरपत पुत्र श्री गोरधनराम जाति जाट उम्र 22 साल निवासी मानपुरा पुलिस थाना गिड़ा, बाड़मेर
आपराधिक रेकर्ड :-
मुलजिम केसाराम के विरूद्ध कुल 10 आपराधिक प्रकरण तथा मुलजिम पेमाराम के विरूद्ध कुल 12 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। उपरोक्त मुलजिमान आले दर्जे के बदमाश है।
पुलिस टीम -
1. श्रीमती नीरज शर्मा पुलिस उप अधीक्षक बालोतरा
2. श्री गंगाराम खावा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर
3. श्री उगमराज सोनी निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा
4. श्री देवीचन्द ढाका निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना बोरानाडा, जोधपुर
5. श्री सुखराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना
6. श्री सुरेन्द्रकुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी
7. श्री बगड़ूराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गिड़ा
8. श्री बलदेवराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बायतु
9. श्री अमीनखान स.उ.नि. डीएसटी बाड़मेर
10. श्री महिपालसिंह हैड कानि डीएसटी बाड़मेर
11. श्री मेहाराम हैड कानि डीएसटी बाड़मेर
12. श्री प्रेमाराम हैड कानि डीएसटी बाड़मेर
13. श्री भूपेन्द्रसिंह कानि डीएसटी बाड़मेर
14. श्री शिवरतन कानि डीएसटी बाड़मेर
15. श्री लूम्भाराम कानि डीएसटी बाड़मेर
16. श्री नीम्बसिंह कानि डीएसटी बाड़मेर
17. श्री जालमसिंह कानि डीएसटी बाड़मेर
18. श्री किशोरकुमार कानि डीएसटी बाड़मेर
19. श्री जगाराम कानि डीएसटी बाड़मेर
20. श्री दिनेश कमाण्डो डीएसटी बाड़मेर
21. श्री जसाराम कमाण्डो डीएसटी बाड़मेर
22. श्री गोपाल कानि पुलिस थाना धनाउ
23. श्री स्वरूपसिंह कानि चालक डीएसटी बाड़मेर
24. श्री भादरराम हैड कानि पुलिस थाना कोतवाली
25. श्री परमवीर कानि पुलिस थाना कोतवाली
26. श्री पुरखाराम स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा
27. श्री उदयसिंह कानि पुलिस थाना बालोतरा
28. श्री अशोक कानि पुलिस थाना बालोतरा
29. श्री राकेश कानि पुलिस थाना बालोतरा
30. श्री सुखदेव कानि वृत कार्यालय बालोतरा
31. श्री मोहनराम कानि वृत कार्यालय बालोतरा
32. श्री धनाराम कानि पुलिस थाना जसोल
33. श्री हरफूलसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना गिड़ा
34. श्री गेनाराम हैड कानि पुलिस थाना गिड़ा
35. श्री रणजीतसिंह हैड कानि पुलिस थाना गिड़ा
36. श्री देवाराम कानि पुलिस थाना गिड़ा
37. श्री रामाराम कानि पुलिस थाना गिड़ा
38. श्री वीरमाराम कानि पुलिस थाना गिड़ा
39. श्री देवीलाल कानि पुलिस थाना गिड़ा
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें