देवासी ने कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी की रैली में लिया भाग - JALORE NEWS
![]() |
Devasi-participated-in-PM-Modi-s-rally-with-workers |
देवासी ने कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी की रैली में लिया भाग - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 11 मई 2023 ) भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष सांवलाराम देवासी ने विधानसभा के हज़ारो कार्यकर्ताओं के साथ आबूरोड में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भाग लिया।
क्षेत्र में पूर्व पालिकाध्यक्ष देवासी का गाड़ियो का काफिला चर्चा का विषय रहा। देवासी ने बताया कि राजस्थान की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने कांग्रेस की अत्याचारी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया । मालवा से मेवाड़ और मारवाड़ को जोड़ने वाली रेलवे लाइन शिलान्यास की मांग पूरी करने सहित मंदिरों के जीर्णोद्धार, डेडीकेटेड फ्रेड कॉरिडोर, एक्सप्रेस-वे और तीर्थ स्थलों के जीर्णोद्धार को प्रदेश की जनता के लिए बड़ी सौगात दी। केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में कहा कि मनरेगा, उज्जवला सब्सिडी, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा सहित बहुत सी योजनाओं का पैसा सीधा लाभार्थी के खाते में पहुंच रहा है । जिसका श्रेय राहत कैंपों के नाम पर गहलोत सरकार लूटना चाह रही है। गहलोत सरकार को बाड़मेर के पचपदरा के राहत कैंप में एक व्यक्ति की मौत जिम्मेदार बताते हुए गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प की बात बताई।
लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव में भीनमाल विधानसभा क्षेत्र से पूर्व पालिकाध्यक्ष सांवलाराम देवासी को भाजपा प्रत्याशी बनाने की मांग भी की । भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि देवासी के पालिकाध्यक्ष के कार्यकाल में हुए कार्यों को देखते हुए इन्हें ही भाजपा प्रत्याशी बनाया जावे । भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह भी बताया कि पिछले पन्द्रह वर्षों से विकास के नाम पर कुछ भी कार्य नहीं हुआ है तथा अगर इस बार भाजपा उम्मीदवार नहीं बदला गया तो फिर भाजपा को यह सीट जीतना लोहे के चने चबाने जैसा कार्य हो जायेगा । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से भी मिल कर आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को बदलने की मांग की गई ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें