Bhilwara news गोल्डन फुटबॉल क्लब शाहपुरा का 21 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ शुरू
![]() |
Golden-Football-Club-Shahpura-s-21-day-training-camp-started |
Bhilwara news गोल्डन फुटबॉल क्लब शाहपुरा का 21 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ शुरू
पत्रकार रज्जाक सिलाउट पारोली भीलवाड़ा
भीलवाड़ा / शाहपुरा ( 24 मई 2023 ) Bhilwara news गोल्डन फुटबॉल क्लब की ओर से राजकीय स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल शाहपुरा में 21 दिवसीय फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का आगाज 23 मई को शाम 5:00 बजे से शुरू हुआ l
गोल्डन फुटबॉल क्लब के सचिव हाजी सिद्दीक पठान ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर दिनांक 23 मई से शुरू होकर दिनांक 12 जून तक चलेगा। जिसका समय प्रातः 5:00 से प्रात: 7:30 बजे तक तथा शाम 5:00 बजे से शाम 7:30 बजे चलेगा। इस दौरान उत्कृष्ट कोच द्वारा खिलाड़ियों को विभिन्न फुटबॉल की कलाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस शिविर में सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी प्रशिक्षण लेंगे।
अध्यक्ष श्यामसुंदर पोरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक 26 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इस अवसर पर राजकीय मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश कुमार धाकड़, शारीरिक शिक्षा नरेशपाल धाबाई, प्रकाश चंद्र, पार्षद यूसुफ मोहम्मद, राजेश पोरवाल, निशांत सुथार,एडवोकेट ताज मोहम्मद, रोहित पोरवाल,महेंद्र वैष्णव, दीपक गांचा, अक्षित पारीक, महेश गारु सहित सभी फुटबॉल खिलाड़ी मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें