IPL 2023 : बैगलोर और गुजरात आईपीएल का आज अंतिम मैच कौन जीतेगा और कौन हारेगा जाने , किस टीम का पलड़ा भारी
Know-who-will-win-and-who-will-lose-the-final-match-of-Bangalore-and-Gujarat-IPL-today |
IPL 2023 : बैगलोर और गुजरात आईपीएल का आज अंतिम मैच कौन जीतेगा और कौन हारेगा जाने , किस टीम का पलड़ा भारी
बैगलोर ( 21 मई 2023 ) नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में लीग स्टेज का आखिरी और 70वा मैच 21 मई रविवार के दिन बैंगलोर और गुजरात टीम के बीच हैं, तो चलिए जानते है बैंगलोर वर्सेस गुजरात का मैच कितने बजे शुरू होगा IPL 2023 (Bangalore vs Gujarat ka match kitne baje shuru hoga) –
प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बेताब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम जानती है कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ रविवार को शाम सात बजे से शुरू होने वाले आईपीएल के आखिरी लीग मैच में जीत दर्ज करने के लिए उसे क्या करने की जरूरत है। विराट कोहली फिर से अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट आए हैं जबकि कप्तान फाफ डुप्लेसी अभी तक 600 से अधिक रन बनाकर आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे हैं। आरसीबी की टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स से आगे चौथे स्थान पर है। इन तीनों टीमों के समान 14 अंक हैं। मुंबई को एक अन्य मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करना है और उसके पास भी आरसीबी की तरह अपने अंको की संख्या 16 तक पहुंचाने का मौका है। आरसीबी को अपने घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा तो मिलेगा ही साथ ही उसे तब तक मुंबई और सनराइजर्स के बीच दोपहर में होने वाले मैच का परिणाम भी पता चल जाएगा। लेकिन गुजरात के खिलाफ हार यानी सब खत्म।
हार्दिक पंड्या की अगुवाई में गुजरात ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और उसकी टीम लगातार दूसरे साल खिताब जीतने की दौड़ में आगे बनी हुई है। गुजरात की टीम 13 मैचों में 18 अंक लेकर लीग चरण में अपना पहला स्थान सुनिश्चित कर चुकी है। आरसीबी और गुजरात टाइटंस दोनों ही बड़ी जीत दर्ज करने के बाद इस मैच में उतरेंगे। गुजरात ने जहां सनराइजर्स को 34 रन से हराया वहीं आरसीबी ने सनराइजर्स पर आठ विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में कोहली ने शतक जमाया जो उनका आईपीएल में कुल मिलाकर छठा शतक था। कोहली और उनके सलामी जोड़ीदार डुप्लेसी ने उस मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और टीम उससे प्रेरणा लेने की कोशिश करेगी। लेकिन गुजरात के खिलाफ मैच आसान नहीं होगा जिसकी टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है।
यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मजबूत टीम के खिलाफ कोहली, डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल कैसा प्रदर्शन करते हैं। आरसीबी के लिए सबसे बड़ी चिंता कोहली, डुप्लेसी और मैक्सवेल पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता होना है। यदि गुजरात की टीम शुरू में विकेट लेने में सफल रहती है तो आरसीबी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और वायने पर्नेल आरसीबी के लिए अच्छी भूमिका निभा रहे हैं लेकिन उनका सामना बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया और कप्तान पंड्या से होगा। अनुभवी मोहम्मद शमी, राशिद खान और मोहित शर्मा की मौजूदगी में गुजरात टाइटंस का आक्रमण बेहद मजबूत है। जहां तक मौसम की बात है तो बारिश की संभावना बताई गई है जो कि आरसीबी के लिए अच्छी खबर नहीं मानी जा सकती।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्क्वॉड:
फाफ डुप्लेसी (कप्तान), आकाश दीप, फिन एलेन, अनुज रावत, अविनाश सिंह, मनोज भांडगे, माइकल ब्रेसवेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सिद्दार्थ कौल, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई, राजन कुमार, शाहबाज़ अहमद, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, सोनू यादव, विजयकुमार वैशाक, केदार जाधव
गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड:
हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे , जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा
बैंगलोर वर्सेस गुजरात का मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा.
समय - शाम 7:30 बजे
मैच - बैंगलोर vs गुजरात
तारीख - 21 मई, रविवार
मैदान - एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
यह मैच - एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर में खेला जाएगा.
एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम बैंगलोर टीम का घरेलु मैदान हैं.
बैंगलोर vs गुजरात आईपीएल मैच रिकार्ड –
कुल आईपीएल मैच - 2
बैंगलोर की जीत - 1
गुजरात की जीत - 1
आईपीएल में बैंगलोर और गुजरात के बीच अबतक सिर्फ 2 मैच हुए हैं, जिसमें 1 मैच बैंगलोर को और गुजरात टीम को भी 1 मैच में जीत हासिल हुई हैं.
किस टीम का पलड़ा
आपको बता दें कि आरसीबी और जीटी के बीच आईपीएल में 2 मुकाबले खेले गए है औऱ दोनों ही मैच पिछले साल खेले गए थे। आईपीएल 2023 में दोनों टीमें पहली बार आमना सामना करने वाली है। इस दौरान दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच जीता है। लेकिन इस बार कोई टीम अपना पलड़ा भारी करने के लिए तैयार है। इसी के साथ दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। जहां विराट कोहली और हार्दिक पांड्या आमने-सामने होंगे।
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी टीवी चैनल क्रमांक –
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर आएगा, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 620 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें