राहत के नाम जनता को लूटने का काम कर रही है कांगेस सरकार- भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली
Memorandum-submitted-by-BJP-on-other-issues-including-water-and-electricity |
भाजपा द्वारा पानी बिजली सहित अन्य मुद्दों पर सौंपा ज्ञापन - Memorandum submitted by BJP on other issues including water and electricity
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
जालौर ( 19 मई 2023 ) भारतीय जनता पार्टी जालौर द्वारा जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार जयपुर के नाम
जरिये जिला कलेक्टर महोदय, जालोर को जिले में आये पेजयल संकट अघोषित विद्युत कटोती एवं विद्युत बिलों में विभिन्न टेक्स के रूप में वसूलने वाली राशि के सन्दर्भ में ज्ञापन सौपा।ज्ञापन में बताया कि ग्रीष्म ऋणु के समय जहां जल की आवश्यकता बढ जाती है ऐसे समय में जल उपलब्ध करावाने के स्थान पर उपस्थित जल को भी पेजयल के लिये जालोर विधानसभा सहित पूरे जिले में समय पर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा हैं, नर्मदा नहर के क्लोजर के समय नहर से पानी नहीं मिलने की स्थिति में जो जल डिग्गियों में स्टोरेज था उसके वितरण की उचित प्रणाली बनाकर पेजयल के लिये उपलब्ध करवाना था, बजाय उसके कई स्थानों पर 7 से 8 दिनों तक भी पीने हेतु भी पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा है। ऐसे में यह कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि डिग्गियों में स्टोरेज जल राजनीतिक संरक्षण के व्यक्तियों द्वारा चोरी किया जा रहा हैं या शासन एवं प्रशासन का नाकामी साबित हो रही है, हमेशा से यह सिस्टम रखा है कि गर्मी की ऋतु में सरकार द्वारा पेयजल उपलब्ध करवाने के लिये नये ट्यूबवेल की स्वीकृति दी जाती है परन्तु पिछले 5 वर्षों में ना तो कभी नये ट्यूबवेल की वितीय स्वीकृति जारी हुई है एवं जो ट्यूबवेल नकारा हो चुके उनकी भी सफाई करवा कर उन्हें चालु नहीं किया गया हैं वि विद्युत के विषय में जालोर विधानसभी सहित पूरे जिले भर में घोषित के साथ-साथ अघोषित विद्युत कटौती अपने चरम सीमा पर हैं जिस कारण प्रत्येक व्यक्ति इस गर्मी की ऋतु में भयंकर रूप से परेशान हो रहा है।
विद्युत वितरण की प्रणाली का सिस्टम बिल्कुल तरह से फेल साबित हो रहा हैं साथ ही विद्युत बिलों के अन्दर आपकी सरकार द्वारा अनेकों प्रकार के टेक्स के रूप में वसूली की जा रही राशि जो उपभोक्ता के विद्युत उपभोग शुल्क से कई गुना अधिक वसूली की जा रही हैं जो नहीं ना कहीं जिला एवं प्रदेश की जनता के सथ अन्याय है, विद्युत कम्पनियों के पास पर्याप्त विद्युत उपलब्ध होने के बाद भी सरकार द्वारा उचित कदम नहीं उठाने के कारण विद्युत वितरण की व्यवस्था ठप पडी है।
किसानों को दिन के समय में पर्याप्त बिजली देने के वादे पर सरकार खरी नहीं उतरी आज भी किसानो को रात्रि के समय खेतों पर काम करना पड रहा हैं जो हमारे किसान भाईयों के लिये श्राप से कम नहीं, सरकार द्वारा 2022-23 के बजट में 100 यूनिट बिजली प्रतिमाह मुक्त देने की घोषणा की थी परन्तु 90 दिन से अधिक का समय बीस जाने के बाद भी घोषणा लागू नहीं की गई।
कृषि विद्युत कनेक्शन हेतु वर्षों से लगी फाईलों का निस्तारण अभी तक सरकार नहीं कर पाई है।अत : भारतीय जनता पार्टी जालोर विधानसभा के कार्यकर्ता सरकार से यह मांग करते है कि आप इन सभी विषयों को गंभीरता से लेते हुए विधानसभा एवं जिलों में निवासरत आमजन की समस्याओं को देखते हुए शीघ्र पर्याप्त एवं शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था को सुनिश्चित करे, घोषित एवं अघोषित विद्युत कटौती पर लगाम लगाये साथ ही अनियंत्रित तरीके से वसूले जा रहे टैक्स पर रोक लगाकर प्रदेश की जनता को राहत प्रदान करे
यहाँ उपस्थित थे
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग पूर्व जिला प्रमुख बनेसिंह गोहिल नगर परिषद सभापति गोविंद टांक नगर अध्यक्ष एड़वोकेट सुरेश सोलंकी जिला महामंत्री हरीश राणावत जिला उपाध्यक्ष मेघराज चौधरी भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह सिसोदिया ओबीसी मोर्चा ओबाराम देवासी एस सी मोर्चा मिश्रीमल मेघवाल महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू सोलंकी उम्मेदाबाद मंडल अध्यक्ष राव गणपतसिंह बगेड़िया जालोर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष महेंद्रसिंह भागली जालौर विस्तारक देवाराम चौधरी जालौर उपसभापति अम्बालाल व्यास जिला मंत्री भूरसिंह देवकी पवनी मेगवाल जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र मुणोत जिला कार्यालय मंत्री डिम्पलसिंह चोहान सोशल मीडिया जिला सह सयोंजक चन्द्रकान्त सुंदेशा दिनेश महावर रतन सुथार अरविंद गर्ग उत्तम गर्ग माधाराम चौधरी प्रेमाराम देवासी प्रवीण मेगवाल नाथूसिंह तिखी ओटाराम सोलंकी छगनदास रामावत किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष परमवीरसिंह भाटी पहाड़सिंह राव बोरली इंद्रमल गर्ग अशोक गुर्जर संजय बोराणा शंकर भादरु बाबूलाल मेगवाल पार्षद दिनेश बारोट दिलीप भट्ट हेमेंद्रसिंह बगेड़िया जोगाराम चौधरी विजयपाल डाबी प्रकाश खत्री महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्राची कंवर भाटी गायत्री गोड़ राजेन्द्र टाक महेश भट्ट देवाराम प्रजापत संजय रावल किशन देवासी पवन दायमा राजवीरसिंह धीराराम चौधरी आहोर महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष ललिता शर्मा शकुंतला मुणोत मधु गांधी जीवनलता सहित कहि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें