जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न, उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 26 जून से
![]() |
Sub-National-Pulse-Polio-Campaign-from-June-26 |
JALORE NEWS चिकित्सा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश - Instructions given to officials after reviewing the progress of medical schemes
जालोर ( 25 मई 2023 ) JALORE NEWS जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में बुधवार सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर निशान्त जैन ने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना की ब्लॉकवार समीक्षा कर पीएचसी व सीएचसीवार जानकारी लेते हुए वार्षिक मांग के अनुरूप उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने ओपीडी वाउचर में लाभार्थियों की जांच के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के तहत कम प्रगति वाले स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रदर्शन सुधारने के लिए प्रभारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने मेडिसिन ट्रेकर एप पर डाटा अपडेशन की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ओपीडी पर्चियों की एन्ट्री व ई-औषधि सॉफ्टवेयर में डाटा अद्यतन किये जाने को विस्तार से चर्चा की।
जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति की जानकारी लेते हुए योजना के तहत पंजीयन व नवीनीकरण से शेष रहे परिवारों का पंजीकरण सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने महंगाई राहत कैंपों के माध्यम से मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बीसीएमओ को प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए एएनएम के माध्यम से पंजीकरण से छूट रहे एवं नवीनीकरण पंजीयन के लिए घर-घर संपर्क कर लोगों को प्रेरित कर योजनाओं से जोड़ने को लेकर विस्तृत निर्देश दिए। उन्होंने सीएमएचओ को चिरंजीवी एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का नियमित रिव्यू करते हुए जिले में प्रभावी मॉनिटरिंग करने की बात कही।
उन्होंने टीआईडी जनरेशन एवं भुगतान क्लेम के संबंध में जिले की प्रगति देखी तथा माहवार लक्ष्यानुरूप कार्य करते हुए उपलब्धि अर्जित करने की बात कही।
उन्होंने राष्ट्रीय टीबी मुक्त कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निक्षय-पोषण योजना में प्रगति की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने जिले में मौसमी बीमारियों व लू-तापघात के मरीजों के उपचार के लिए माकूल व्यवस्था व प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2021-22 व 2022-23 में भूमि आवंटन में शेष बच रही बलाना, कोराणा, कूंडा, बिजरोल खेड़ा, राजीव नगर, सुथाना, जेतपुरा, ओपा की ढाणी उप स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए भूमि चिन्हित कर आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र ही पूर्ण करने को लेकर निर्देशित किया।
जिला कलक्टर ने नेशनल हेल्थ मिशन के तहत निर्माण व सिविल कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए सीएचसी व पीएचसी निर्माण कार्य होने पर उन्हें संबंधित बीसीएमओ को हस्तांतरित करने को लेकर निर्देशित किया।
बैठक में जिला कलक्टर ने सीएचसी चितलवाना व पीएचसी पावटा के निर्माण कार्य सहित प्रगतिरत विभिन्न प्रोजेक्ट्स को समय पर पूर्ण करने के साथ ही गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने ब्लॅक मुख्य स्वास्थ्य अधिकारियों को एनएचएम के सहायक अभियंता के साथ समन्वय करते हुए मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने को निर्देशित किया।
----------------------------------------
उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 26 जून से - Sub National Pulse Polio Campaign from June 26
उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 26 जून से प्रारंभ किया जा रहा है जिसके लिए 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। इसके लिए जिला कलक्टर ने सीएमएचओ को टीमों का गठन कर लक्ष्यानुरूप कार्ययोजना बनाकर बूथवार पात्र बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के निर्देश दिए।
बैठक में सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, पीएमओ डॉ. पूनम टांक, बीसीएमओ डॉ. भजनाराम विश्नोई, एनएचएम डीपीएम चरण सिंह सहित ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
अब नया अंदाज़ में खबर
"jalore news today live"
"jalore news teacher name"
"jalore news whatsapp group link"
"jalore news rajasthan patrika epaper"
"jalore news school"
"jalore news video"
"jalore news channel"
"jalore news twitter"
"jalore news rajasthan"
"rajasthan jalore news"
"surana jalore news"
"sayla jalore news today"
"rajasthan jalore news live"
"dainik bhaskar jalore news"
"rajasthan patrika jalore news"
"rajasthan jalore news in english"
"rajasthan jalore news today"
"jila jalore news"
"rajasthan patrika sirohi jalore news today"
"jalore rajasthan news"
"jalore school news"
"jalore live news"
"jalore ki news"
"jalore accident news"
"jalore surana news"
"jalore district news"
"jalore accident news today"
"jalore patrika news paper today"
"jalore student death news"
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें