BARMER NEWS 04 वर्ष से फरार टॉप-10 अपराधी अर्जुनसिंह को तीन साथीयो सहित गिरफ्तार करने में सफलता
![]() |
Success-in-arresting-ab-sconding-top-10-criminal-Arjun-Singh-along-with-three-accomplices-since-04-years |
BARMER NEWS 04 वर्ष से फरार टॉप-10 अपराधी अर्जुनसिंह को तीन साथीयो सहित गिरफ्तार करने में सफलता
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
बाडमेर ( 30 मई 2023 ) BARMER NEWS राजस्थान के बाड़मेर में पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला बाड़मेर, जैसमलेर, नागौर, दोसा, बूंदी व जालोर के एनडीपीएस एक्ट, धोखाधडी व नकली नोट के 8 प्रकरणो में वांछित है जो जिला जैसमलेर का टॉप-10 अपराधी है तथा पिछले करीब 04 साल से फरार चला रहा था उस अपराधी अर्जुनसिंह को उसके तीन साथियों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। वही फिल्हाल आरोपी से पुछताछ जारी है।
पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि वांछित अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री सत्येन्द्रपालसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री धर्मेन्द्र डूकिया वृताधिकारी वृत चौहटन के सुपरविजन में श्री भुटाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना चौहटन मय पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ, जाली नोट व धोखाधड़ी के प्रकरणों में लम्बे समय से फरार व जैसलमेर जिले का टॉप-10 वांछित अपराधी अर्जुनसिंह को उसके तीन साथियों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
कार्यवाही पुलिस :-
दिनांक 29.05.2023 को श्री भुटाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना चौहटन मय पुलिस पार्टी द्वारा अनुसंधान एवं राजकार्य हेतु सरहद सांवलोर पहुंचे तो एक काले रंग की थार गाडी खडी मिली, वाहन संदिग्घ लगने पर पुलिस टीम गाड़ी के पास पहुंची तो गाडी का चालक वाहन को भगाने लगा जिस पर पुलिस टीम द्वारा सरकारी जीप को आडे देकर थार गाडी को रुकवाया तो उक्त
गाडी मे चार व्यक्ति क्रमंश 1. टींकु कुमार पुत्र विनोद कुमार जाति राजपुत (तंवर) उम्र 26 साल पेशा ड्राईविंग निवासी वार्ड संख्या 01 शर्मा पब्लिक स्कुल के पास एलनाबाद पुलिस थाना एलनाबाद जिला सिरसा हरियाणा 2. अर्जनसिंह पुत्र मदनसिंह जाति राजपुत (सोढा) उम्र 32 साल पेशा शराब ठेकेदार निवासी रासारा तला मुंगेरिया पुलिस थाना शिव 3. नारणाराम पुत्र कृष्णराम जाति राईका उम्र 21 साल पेशा पढाई निवासी हाथमा पुलिस थाना रामसर व 4. मदनसिंह पुत्र जेतमालसिंह जाति राजपुत (राठोड) उम्र 28 साल पेशा शराब ठेका उतरलाई पर सेल्समेन निवासी इन्द्रोई पुलिस थाना रामसर बैठे मिले जो संदिग्ध लगने व भागने का कोई सन्तोषजनक जवाब नही देने व बावर्दी पुलिस जाब्ते से उलझने पर गैर सायलान को धारा 107/151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया व गाडी के चालक टींकु कुमार के कब्जा से थार वाहन आरजे 19 सीएन 7171 को जब्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपियो से गहन पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार गैरसायल अर्जुनसिंह पुत्र मदनसिंह राजपुत निवासी रासारा तला मुंगेरिया पुलिस थाना शिव जो आले दर्ज का बदमाश, ठग व अवैध डोडा पोस्त का तस्कर है जिसके विरुध आर्मस एक्ट, विधुत चोरी, बलात्कार, धोखाधडी, अवैध मादक पदार्थ तस्करी, जाली नोट के करीब 20 से अधिक प्रकरणो मे चालान हो चुका है वर्तमान में जिला बाड़मेर, जैसमलेर, नागौर, दोसा, बूंदी व जालोर के एनडीपीएस एक्ट, धोखाधडी व नकली नोट के 8 प्रकरणो मे वांछित है जो जिला जैसमलेर का टॉप-10 अपराधी है तथा पिछले करीब 04 साल से फरार चल रहा है। गैरसायल नारणाराम पुलिस थाना रामसर के गिरफ्तारी वारंट में वांछित है।
मुलजिम अर्जुनसिंह अब तक ज्ञात निम्न प्रकरणो मे फरार चल रहा हैः-
1. प्रकरण संख्या 275/2019 धारा 489ए,120बी भादस पुलिस थाना कोतवाली जिला जैसलमेर।
2. प्रकरण संख्या 84/2021 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना कोतवाली जिला जैसलमेर।
3. प्रकरण संख्या 51/2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट व धारा 482 भादस पुलिस थाना चितलवाना जालोर।
4. प्रकरण संख्या 138/2023 धारा 420 भादस पुलिस थाना डेगाना जिला नागोर।
5. प्रकरण संख्या 163/2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना सिणधरी।
6. प्रकरण संख्या 81/2023 धारा 420 भादस पुलिस थाना कोतवाली दोसा जिला दोसा।
7. प्रकरण संख्या 33/2023 धारा 420,406,467,468,120बी भादस पुलिस थाना रायथला जिला बुंदी।
8. पुलिस थाना सिकन्दरा दोसा मे जेसीबी खरीद फरोख्त मे धोखाधडी के सम्बन्ध मे वान्छित है।
पुलिस टीमः-
1. श्री भुटाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना चौहटन
2. श्री दीपक कुमार कानि 1226 पुलिस थाना चौहटन
3. श्री अनोप कुमार कानि 1700 पुलिस थाना चौहटन
4. श्री भरोसीराम कानि चालक 1171 पुलिस थाना चौहटन
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें