बाड़मेर / Barmer news : 10 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करने मे सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार, एक मोटरसाईकिल जब्त - JALORE NEWS
![]() |
Success-in-recovering-10-kg-of-illegal-doda-poppy-two-accused-arrested-one-motorcycle-seized |
10 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करने मे सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार, एक मोटरसाईकिल जब्त - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 14 मई 2023 ) धनाऊ मय पुलिस टीम द्वारा सरहद धनाऊ मे नाकाबंदी व चैकिंग के दौरान मोटरसाईकिल पर परिवहन करते मुलजिम मोहम्मद रफीक को गिरफ्तार करके 07 किलो ग्राम डोडा पोस्त बरामद कर मुलजिम को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की।
पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले मे अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ एवं अपराधियों की दस्तयाबी़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री सत्येन्द्रपालसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री धर्मेन्द्र डूकिया वृताधिकारी वृत चौहटन के सुपरविजन में श्री मीठाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धनाऊ मय पुलिस टीम द्वारा सरहद धनाऊ मे नाकाबंदी व चैकिंग के दौरान मोटरसाईकिल पर परिवहन करते मुलजिम मोहम्मद रफीक को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 03 किलो डोडा पोस्त बरामद किये गये तथा पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर कस्बा धनाउ मे दुकान से मुलजिम पपु उर्फ रुखमणराम के कब्जा से 07 किलो ग्राम डोडा पोस्त बरामद कर मुलजिम को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की
कार्यवाही पुलिसः-
कल दिनांक 13.05.2023 को श्री मीठाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धनाऊ मय टीम द्वारा नाकाबंदी व गश्त के दौरान सरहद धनाऊ मे मोटरसाईकिल पर अवैध डोडा पोस्त पविहन करते मुलजिम मोहम्मद रफीक पुत्र बादाखांन जाति मुसलमान उम्र 19 वर्ष निवासी गोहड का तला थाना धनाउ के कब्जा से 03 किलो डोडा पोस्त बरामद कर बरामद कर एक मोटरसाईकिल नम्बर आर जे 04 एसटी 3962 जब्त किया गया। इस सम्बंध मे पुलिस थाना धनाऊ मे मुल्जिम के विरूध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।
आज दिनांक 14.05.2023 को मीठाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धनाऊ मय टीम द्वारा मुखबीर की इतला अनुसार कस्बा धनाउ मे स्थित दुकान खुस्बु मसाला उद्योग मे पप्पु उर्फ रूखमणराम पुत्र देराजराम जाति जाट निवासी खुमाणियो का तला, श्रीरामवाला के कब्जा से 07 किलो डोडा पोस्त बरामद कर बरामद किया जाकर मुलजिम को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बंध मे पुलिस थाना धनाऊ मे एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।
पुलिस टीम
1 श्री मीठाराम उ.नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना धनाऊ
2. श्री पृथ्वीसिंह हैड कानि 733 पुलिस थाना धनाऊ
3. श्री शम्भुराम हैड कानि 81 पुलिस थाना धनाऊ
4. श्री सताराम कानि. नम्बर 1503 पुलिस थाना धनाऊ
5. श्री चुतराराम कानि. नम्बर पुलिस थाना धनाऊ
6. श्री सुरेन्द्र चालक कानि. नम्बर 158 पुलिस थाना धनाऊ
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें