दो आरोपी गिरफ्तार, एक बाल अपचारी को लिया पुलिस सरक्षंण में , स्कुल व गैस गोदाम में चोरी की वारदातों का खुलासा - JALORE NEWS
Two-accused-arrested-disclosure-of-incidents-of-theft-in-school-and-gas-godown |
दो आरोपी गिरफ्तार, एक बाल अपचारी को लिया पुलिस सरक्षंण में , स्कुल व गैस गोदाम में चोरी की वारदातों का खुलासा - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 4 मई 2023 ) राजस्थान के बाड़मेर में जिले में गठित टीम द्वारा स्कुलों में चोरी करने वाली गैंग के 2 मुलजिमानों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को पुलिस सरक्षण में लिया जाकर चोरी की 4 वारदातों का खुलासा कर चोरी किया गया सामान बरामद करने में सफलता हासिल की गई।
पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले में सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अपराधियां की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री सुभाषचन्द खोजा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्रीमती नीरज शर्मा, वृताधिकारी वृत बालोतरा के सुपरविजन में श्रीमति डिम्पल कुवंर उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना जसोल मय गठित टीम द्वारा स्कुलों में चोरी करने वाली गैंग के 2 मुलजिमानों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को पुलिस सरक्षण में लिया जाकर चोरी की 4 वारदातों का खुलासा कर चोरी किया गया सामान बरामद करने में सफलता हासिल की गई।
कार्यवाही पुलिस :-
पुलिस थाना जसोल के हल्का क्षैत्र में स्कुलों में हुई चोरी की वारदातों को गम्भीरता से लेते हुए श्रीमति डिम्पल कुंवर उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना जसोल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर आसूचना से अज्ञात मुलजिमों की तलाश पतारसी करते हुए मुलजिम (1) इमरान पुत्र रज्जाकखां जाति मोयला मुसलमान उम्र 23 साल निवासी रेबारियों का गोलिया आसोतरा (2) खेताराम पुत्र मुकनाराम जाति भील उम्र 26 साल निवासी रेबारियों का गोलिया आसोतरा पुलिस थाना जसोल एंव एक बाल अपचारी को दस्तयाब करने मे सफलता हासिल की गई।
आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने पर इनके द्वारा खेतेश्वर धाम आसोतरा में रा0उ0प्रा0 सस्कृत विधालय से गैस टंकी, कम्प्यूटर का सीपीयू, वजन तोलने की मशीन, स्पोर्टस का सामान व स्टेशनरी सामान, रा0उ0प्रा0 वि0 गोगराड़ नाडी आसोतरा से 04 सीसीटीवी कैमरा, A.C., म्यूजीक सीस्टम, स्टेबलाईजर, छत पंखा, यूपीसी सिस्टम की चोरी करना एंव आसोतरा एचपी गैस एजेन्सी से 06 गैस टंकी, गैस टंकी तोलने का बड़ा कांटा, इनवेटर, बैटरी तथा बालोतरा से समदड़ी जाने वाली रोड़ पर बने पुलिया के पास से एक दुकान में बने टांका से पानी की मोटर चोरी करने की वारदाते करना स्वीकार किया है।
आरोपियों के कब्जा से खेतेश्वर धाम आसोतरा में रा0उ0प्रा0 सस्कृत विधालय से चोरी किये गये सामान गैस टंकी, कम्प्यूटर का सीपीयू, वजन तोलने की मशीन, स्पोर्टस का सामान व स्टेशनरी का सामान बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई हैं। गिरफ्तार आरोपियों से प्रकरण में अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है। मुलजिम इमरान इस गैंग का मुख्य सरगना है जिसके पास एक अर्टिका गाड़ी है, इमरान अपनी गाड़ी से रात्रि के समय अलग अलग लोगो को साथ में ले जाकर आस पास के गांवो में स्कुलों से चोरी की वारदातों को अंजाम देता है।
पुलिस टीम :-
श्रीमति डिम्पल कुंवर उ0नि0 थानाधिकारी जसोल
श्री वीरसिंह हैड कानि0 593 थाना जसोल
श्री मांगीलाल हैड कानि0 88 थाना जसोल
श्री चन्द्रपालसिंह कानि0 869 थाना जसोल
श्री मांगीलाल कानि0 1521 थाना जसोल
श्री गोपालसिंह कानि0 505 थाना जसोल
श्री नरेन्द्रसिंह कानि0 402 थाना जसोल
श्री गेनाराम कानि0 1462 थाना जसोल
श्री भूपेन्द्रसिंह कानि0 522 साईबर सेल।
श्री खीयाराम कानि0 ड्राईवर 964 थाना जसोल
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें