JALORE NEWS सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें-अतिरिक्त जिला कलक्टर
![]() |
Weekly-review-meeting-concluded |
JALORE NEWS साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न - Weekly review meeting concluded
जालोर ( 29 मई 2023 ) JALORE NEWS अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उन्होंने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा समीक्षा करते हुए उनके समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर प्राप्त पंचायतीराज, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सहकारिता, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, मनरेगा, उच्च शिक्षा, कृषि, ऊर्जा, ट्रांसपोर्ट, श्रम एवं अन्य विभागों की लंबित परिवोदनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को विभिन्न स्तरों पर लंबित परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण कर परिवादियों को राहत प्रदान करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि टोल फ्री नंबर 181 पर प्राप्त आमजन की समस्या एवं परिवेदनाओं के संबंध में उचित कार्यवाही कर उनके निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण की माहवार रैंकिंग रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए कहा कि अधिकारी परिवेदनाओं के निस्तारण के औसत समय में कमी लाने का प्रयास करें जिससे राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को शीघ्र ही राहत मिल सकें साथ ही आमजन की समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण हो सकें।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर 3 माह से अधिक समय से लंबित प्रकरणों पर विशेष ध्यान देते हुए उनके निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी संपर्क पोर्टल पर नियमित प्रभावी मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें ताकि आमजन को राहत मिल सकें।
---------------------------------------------------------------
तेज अंधड़ व बारिश से हुए नुकसान के संबंध में चर्चा कर आवश्यक प्रबंधन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश - Instructions given to ensure necessary management by discussing the damage caused by heavy rain and thunderstorms
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने रविवार को जिले में हुई तेज अंधड व बारिश को लेकर हुए नुकसान व वर्तमान स्थिति के संबंध में चर्चा कर आवश्यक प्रबंधन सुनिश्चित कर शीघ्र ही सेवाएँ सुचारू करने के निर्देश दिए।
बैठक में डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता एम.के.व्यास ने बताया की इस प्राकृतिक आपदा के कारण जिले में बिजली के पोल, तार, ट्रांसफ़ार्मर इत्यादि क्षतिग्रस्त हो गये हैं जिसके कारण कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई है। विद्युत विभाग की टीम द्वारा मरम्मत एवं आवश्यक प्रबंधन कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने का कार्य द्रुत गति से किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमाशंकर भारती, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता महेश कुमार व्यास, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ताराचंद कुलदीप, रसद विभाग की प्रवर्तन निरीक्षक नमिता नारवाल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक चुन्नीलाल परिहार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के राकेश राठी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें