IPL 2023 : GT vs MI : गुजरात और मुंबई में से किसको मिलेगा फाइनल का टिकट? जानें किसका पलड़ा है भारी आईपीएल में
![]() |
Who-will-get-the-final-ticket-from-Gujarat-or-Mumbai-Know-who-has-the-upper-hand |
IPL 2023 : GT vs MI : गुजरात और मुंबई में से किसको मिलेगा फाइनल का टिकट? जानें किसका पलड़ा है भारी आईपीएल में
मुम्बई ( 26 मई 2023 ) GT vs MI Head to Head : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का दूसरा क्वालीफायर (IPL 2023 Qualifier 2) मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में आमने-सामने होगी. जहां रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की और हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस की अगुवाई करते नजर आएंगे. आइए बतातें है कि इस मुकाबले में कौन बाजी मार सकता है.
IPL 2023, Gujarat Titans vs Mumbai Indians Qualifier 2: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला आज (26 मई) को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या की टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है. मैच जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस की टीम को हार का सामना करना पड़ा था. जबकि एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई ने लखनऊ को शिकस्त दी. आइए इस क्वालिफायर मुकाबले से पहले गुजरात-मुंबई के हेड-टू-हेड आंकड़ों के बारे में बताते हैं.
फाइनल पर होगी मुंबई की नजर
गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले क्वालिफायर-2 मुकाबले में मुंबई की नजर फाइनल में एंट्री करने पर होगी. अब तक सर्वाधिक 5 बार आईपीएल खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस की टीम छठी बार ट्रॉफी पर कब्जा करना चाहेगी. वहीं डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम भी लगातार दूसरी बार फाइनल में जाने के लिए ताकत झोंकेगी. आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले स्थान पर रही. जबकि मुंबई की टीम चौथे नंबर पर रही. कुल मिलाकर क्वालिफायर-2 में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.
GT vs MI हेड-टू-हेड
गुजरात टाइटंस का इंडियन प्रीमियर लीग में बहुत पुराना इतिहास नहीं है. गुजरात की टीम ने बीते सीजन आईपीएल में दस्तक दी और खिताब जीतने में सफल रही. जहां तक दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड आंकड़ों की बात हो तो मुंबई की टीम गुजरात से आगे है. आईपीएल में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 3 मैच खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई ने 2 और गुजरात ने एक मुकाबला जीता है. आईपीएल 2023 में दोनों टीमों के बीच 2 मैच हुए जिनमें प्रत्येक टीम ने 1-1 मुकाबला जीता. जबकि आईपीएल 2022 में मुंबई ने गुजरात को हराया था. इस तरह मुंबई की टीम आईपीएल में गुजरात से 2-1 से आगे है.
टीवी पर कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग?
वहीं, अगर आप अपने स्मार्ट टीवी पर आईपीएल मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जियो सिनेमा के वेबसाइट पर जाना होगा. जियो सिनेमा के होम पेज पर क्लिक करने के बाद मैच सेलेक्ट कर सकते हैं. साथ ही आप वीडियो क्वॉलिटी और कैमरा एंगल सेट कर सकते हैं. इसके अलावा आप जियो सिनेमा साइट पर पुराने मैचों की हाइलाइट्स और मैच के रोमांचक पल को फिर से देख सकते हैं. गौरतलब है कि आईपीएल 2023 के मैचों का ऑफिशियल टेलीविजन ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क है. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग राइट्स जियो सिनेमा के पास है.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें