जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्प में हुए 1339244 पंजीकरण किया गया
Work-related-to-verificat-on-and-amendment-in-PPO-for-pension-done-in-the-camp |
जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्प में हुए 1339244 पंजीकरण किया गया - JALORE NEWS
जालोर ( 19 मई 2023 ) मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों में पंजीयन को लेकर आमजन बड़ी संख्या में नजर आए। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में अब तक 1339244 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्पों का शुक्रवार को आयोजन किया गया। 50 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 12 एवं नगर निकाय क्षेत्र में 4 शिविर आयोजित किया गया। इनमें लाभार्थियों द्वारा राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया गया।
------------------------------------------
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ - Beneficiaries received benefits in these schemes
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 224899, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 224899, इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए 110821, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 155700, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 27169, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 174678, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 169882, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 106451, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 136512 एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 8233 लाभार्थियों का पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
---------------------------------
आज यहां आयोजित किए गए शिविर - Camps held here today
शुक्रवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के ऊण, चवरछा, थांवला, वालेरा, डांगरा, कलापुरा, कागमाला, जाखल, करावड़ी, देवड़ा, निम्बाऊ व बाली में तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगर परिषद के वार्ड सं. 11 के लिए महिला पुलिस थाना जालोर, भीनमाल नगरपालिका के वार्ड सं. 20, 21 व 24 के लिए राजकीय प्रवेशिका विद्यालय संतोषी माता (संस्कृत) भीनमाल में, रानीवाड़ा नगरपालिका के वार्ड सं. 8 के लिए महालक्ष्मी मंदिर आखारिया चौक डूंगरी रोड़ रानीवाड़ा एवं सांचौर नगरपालिका के वार्ड सं. 15 व 16 के लिए नगरपालिका परिसर सांचौर में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंपों का आयोजन हुआ साथ ही निर्धारित 50 स्थानों पर स्थायी महंगाई राहत कैंप आयोजित हुए।
------------------------------------------------
शनिवार को इन स्थानों पर लगेंगे शहरी क्षेत्र में शिविर - Camps will be held in urban areas at these places on Saturday
20 मई, शनिवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगर परिषद के वार्ड सं. 11 के लिए महिला पुलिस थाना जालोर में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंप का आयोजन किया जायेगा।
--------------------------------------------------
शनिवार को इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में शिविर - Camps will be held in rural areas at these places on Saturday
जिले में 20 मई, शनिवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत ऊण, चवरछा, थांवला, वालेरा, डांगरा, कलापुरा, कागमाला, जाखल व करावड़ी में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईप कैंप आयोजित होंगे।
------------------------------------------
जिले में 50 स्थानों पर स्थायी कैंप निरंतर जारी -; Permanent camps continue at 50 places in the district
जालोर जिले में विभिन्न स्थानों पर 50 स्थायी महंगाई राहत कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
---------------------------------------------------------------
कैंप में 9 योजनाओं का लाभ मिलने से रूकमणि देवी को मिली राहत - Rukmani Devi got relief from getting benefits of 9 schemes in the camp
सांचौर पंचायत समिति की करावड़ी ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई राहत कैंप के दौरान रूकमणि देवी ने राज्य सरकार की मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री गामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना व मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाया जिस पर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण कर लाभांवित किया गया।
रूकमणि देवी ने सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने पर राज्य सरकार का आभार जताया।
----------------------------------------------------------------------
शिविर में हुए पेंशन के लिए सत्यापन व पीपीओ में संशोधन से संबंधित कार्य - shivir mein hue penshan ke lie satyaapan va peepeeo mein sanshodhan se sambandhit kaary
प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत बागोड़ा पंचायत समिति की बाली ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में पीपीओ में संशोधन व पेंशन के लिए सत्यापन इत्यादि कार्य कर आमजन को लाभांवित किया गया।
बाली में आयोजित शिविर के दौरान गणेशाराम के पीपीओ में पिता के नाम में संशोधन किया गया। इसी प्रकार बायोमैट्रिक व आइरिस के आधार पर सत्यापन नहीं होने के कारण तलसाराम पुत्र अदराराम का वृद्धावस्था पेंशन एवं दिव्यांग महेन्द्र पुत्र जगमालराम का दिव्यांग पेंशन के लिए शपथ पत्र के आधार पर सत्यापन किया गया।
सभी लाभार्थियों ने राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान की सराहना की।
----------------------------------------------------
नवप्रवेशित बच्चों का माला पहनाकर किया गया स्वागत - Newly admitted children were welcomed with garlands
सायला पंचायत समिति की डांगरा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान राजकीय विद्यालयों में नव प्रवेश नामांकन के तहत बच्चों को प्रवेशमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें