जिले के विभिन्न विद्यालयों में यूट्यूब के माध्यम से हुआ लाइव प्रसारण - JALORE NEWS
![]() |
DG-discussion-organized-In-Agwari-for-awareness-of-digital-education |
डिजिटल शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए अगवरी में डीजी चर्चा का हुआ आयोजन - DG discussion organized in Agwari for awareness of digital education
जालोर ( 9 मई 2023 ) ज़िले में डिजिटल शिक्षा के प्रति अभिभावकों व सामुदायिक जागरूकता के लिए समग्र शिक्षा अभियान, कैवल्य एजुकेशन फाउंडेशन व पीरामल फाउंडेशन के साझा प्रयासों से मिशन बुनियाद कार्यक्रम के तहत आहोर ब्लॉक की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अगवरी में मंगलवार को डीजी चर्चा का आयोजन किया गया। इस दौरान जालोर जिले के विभिन्न विद्यालयों में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट््यूब चैनल के माध्यम से किया गया ।
उल्लेखनीय है कि बालिकाओं की डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मिशन बुनियाद कार्यक्रम के तहत जालोर के 154 विद्यालयो में पीएल सॉफ्टवेयर के माध्यम से आईसीटी लैब में शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के साथ नियमित रूप से शिक्षण करवाया जा रहा है ।
कार्यक्रम के दौरान समग्र शिक्षा जालोर से मुख्य ज़िला शिक्षा अधिकारी चुन्नीलाल परिहार, अतिरिक्त जिला परियोजना अधिकारी श्रीराम गोदारा, एपीसी ईश्वर सिंह संघाना, आईसीटी पीओ चंद्रपाल विश्नोई एवं आहोर ब्लॉक के एसीबीइओ मनोहर सिंह ने कार्यक्रम से जुड़े सभी शिक्षकों और समुदाय को सम्बोधित किया।
इस दौरान अगवरी ग्राम के अभिभावक समुदाय, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत के सदस्य, विद्यालय के समस्त शिक्षक, विद्यार्थी और पीरामल फाउंडेशन से सीनियर प्रोग्राम लीडर टीना पंवार, सत्यम कुमार और शांतनु कुमार उपस्थित रहे। अंत मे विद्यालय के प्रधानाचार्य अचलसिंह बालोत द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें