प्रशासन गांवों के संग महंगाई राहत शिविर का आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Inflation-relief-camp-organized-with-administration-villages |
प्रशासन गांवों के संग महंगाई राहत शिविर का आयोजन - JALORE NEWS
पत्रकार विजय राज राव अंवलोज
जालोर ( 16 मई 2023 ) बिशनगढ़ निकटवर्ती माण्डवला ग्राम पंचायत मांडवला में दिनांक 15 से 16 तक महंगाई राहत शिविर का आयोजन हुआ, सरपंच सोहन लाल गर्ग ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के गारंटी कार्ड बनवाने के लिए आमजन का जनसैलाब उमड़ा शिविर में राजस्थान सरकार द्वारा मंगाई राहत कैंप के तहत खाद्य सुरक्षा कार्ड,100 यूनिट बिजली फ्री कार्ड, 2000यूनिट कृषि बिल कार्ड, दुर्घटना बीमा कार्ड, सिरंजीव बीमा कार्ड , 125दिन रोजगार गारंटी कार्ड, 1000रु.पेंशन गारंटी , 500 रुपए गैस सिलेंडर गारंटी कार्ड आमजन को रजिस्ट्रेशन कर गारंटी कार्ड दिए गए।
महंगाई राहत कैंप में राजस्थान सरकार गौशाला बोर्ड के उपाध्यक्ष सुमेर सिंह ने आमजन को महंगाई राहत कैंप में आकर ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया
जिला कलेक्टर निशांत जैन ने आमजन को कहा की योजनाओं के प्रति जागरूक रहकर लाभ प्राप्त करे।
इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल ने सरपंच संघ अध्यक्ष भंवरसिंह बालावत स्थानीय सरपंच सोहनलाल गर्ग ने भी योजनाओं की जानकारी दी।
आमजन ने राज्य सरकार की प्रशंसा की। शिविर के दौरान जिला कलेक्टर निशांत जैन, आंवलोज सरपंच भंवर सिंह बालावत, माण्डवला सरपंच सोहन लाल गर्ग, एसडीएम दानाराम बीडीओ मनमोहन मीणा, तहसीलदार पारसमल,ri रमेश कुमार बिशनगढ़ थाना के कांस्टेबल देवी सिंह, जितेन्द्र कुमार , महिला कांस्टेबल अनिता जाट और जन सैलाब मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें