Sirohi news : पावापुरी में 7 दिवसीय कन्या संस्कार शिविर 29 से
![]() |
7-day-Kanya-Sanskar-camp-in-Pawapuri-from-29 |
Sirohi news : पावापुरी में 7 दिवसीय कन्या संस्कार शिविर 29 से
पत्रकार माणकमल भण्डारी
सिरोही ( 20 मई 2023 ) Sirohi news : बालिकाओं के उत्तम भविष्य के सृजन के लिए श्री पावापुरी तीर्थ जीव मैत्रीधाम में 7 दिवसीय कन्या संस्कार शिविर 29 मई से प्रारम्भ होगा। यह शिविर आचार्य भगवंत रविरत्नसूरी एवं रश्मिरत्न " सूरीजी महाराज के आर्शीवाद से 435 शिष्याओं के गुरूमाता प्रवर्तिनी पूज्या श्रीपुण्यरेखाश्रीजी म. सा. की आज्ञा से उनकी शिष्या श्रीउज्जवला रेखाश्रीजी आदि ठाणा 9 की निश्रा में होगा।
शिविर आयोजित का लाभ पावापुरी तार्थ जीव मैत्रीधाम के संस्थापक के. पी. संघवी परिवार मालगांव ने लिया हैं।
तीर्थ ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी महावीर जैन ने बताया कि शिविर का पंजीयन आनलाईन मोबाईल न. 9636571000 से हो रहा हैं। अभी तक 14 से 28 वर्ष तक आयु की 174 कन्याओं ने पंजीयन करवा लिया हैं। साध्वीश्री उज्जवला रेखाश्रीजी ने बताया कि वर्तमान में जो माहौल हैं उसमें ऐसे संस्कारो के शिविरो की महती आवश्यकता व उपयोगी बालिकाओं में बाल काल में ही सामाजिक व धार्मिक संस्कारो से परिचित करवाने से यही बालिका आगे जाकर एक नारी के रूप में अपने घर का धार्मिक क्रियाओं के साथ सफल संचालन करेगीl
शिविर में अनेक विषयों के विशेषज्ञ अपने अनुभवो का इनके साथ संवाद करेगें। शिविर में जीवन शिक्षा, जैनिजम भक्ति भावना, फिलोशोपी जीवन निर्वाहन, मेडीटेशन, सवालो व शंकाओ का समाधान विषयों पर चितन-मनन- संवाद एवं विचारो का आदान-प्रदान होगा। मुंबई से विख्यात शिक्षिका श्रीमती फाल्गुन बेन भी अनेक खेलो के माध्यम से कन्याओं को शिक्षित करेगी।
Sirohi news: 7-day Kanya Sanskar camp in Pawapuri from 29
Sirohi (May 20, 2023) To create a better future for girls, a 7-day Kanya Sanskar camp will start from May 29 at Shri Pawapuri Teerth Jeev Maitridham. With the blessings of Acharya Bhagwant Raviratnasuri and Rashmiratna “Suriji Maharaj, 435 disciples, Gurumata Pravartini Pujya Shripunyarekhashreeji M.S.
The benefit of organizing the camp is the founder of Pavapuri Tarth Jeev Maitridham. P. Sanghvi family Malgaon has taken. Managing Trustee of Teerth Trust Mahavir Jain said that the registration of the camp can be done online through mobile no. Happening from 9636571000. So far, 174 girls in the age group of 14 to 28 years have got registered. Sadhvishree Ujjwala Rekhashreeji told that in the current environment, there is a great need for such cultural camps and by introducing useful social and religious values to the girls in their childhood itself, this girl will go ahead and become a woman in the religious activities of her home. will operate successfully with
Experts of many subjects will communicate their experiences with them in the camp. In the camp there will be discussions, dialogues and exchange of ideas on the subjects of life education, Jainism devotional spirit, philosophy of living, meditation, solution of questions and doubts. Noted teacher Mrs. Falgun Ben from Mumbai will also educate girls through various sports.
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें