Bhinmal news भाजपा किसान मोर्चा जिला कार्यसमिति में किसानों के हक की उठी मांग
![]() |
Demand-for-rights-of-farmers-raised-in-BJP-Kisan-Morcha-District-Working-Committee |
Bhinmal news भाजपा किसान मोर्चा जिला कार्यसमिति में किसानों के हक की उठी मांग
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 30 मई 2023 ) Bhinmal news भाजपा किसान मोर्चा की एक दिवसीय जिला कार्यसमिति बैठक मंगलवार को शहर के क्षेमंकरी माता मंदिर परिसर में आयोजित हुई । जिसमें किसान हितों के मुद्दों पर चर्चा कर सरकार को घेरने की योजना बनाई ।
कार्यसमिति बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने कार्यक्रम के प्रारम्भ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान का किसान दयनीय स्थिति में हैं। राजस्थान सरकार की कूटनीति और राजनैतिक द्वेष के कारण केन्द्र सरकार की लाभकारी योजनाओं से वंचित रखा जा रहा है । राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए कोई प्रयास नही किया जा रहा। भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष धुखाराम राजपुरोहित ने कहा कि राजस्थान सरकार किसानों के साथ छल कर रही हैं। एक तरफ महंगाई राहत शिविर लगाकर वे जनता को राहत देने की बात कर रही हैं, वहीं अर्थव्यवस्था का आधार कहे जाने वाले किसान वर्ग को लूट रही हैं। उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि अगर राजस्थान सरकार किसानों का शोषण करेगी, तो जिलेभर में उग्र आंदोलन कर सरकार के षड्यंत्र को जनता के सामने रखकर जिले के सभी उपखंडों पर ज्ञापन दिया जायेगा । उन्होंने अपनी मांगों को मनवाने के लिए अल्टीमेटम देकर राज्य सरकार को उग्र आंदोलन की चेतावनी प्रकट की ।
यहाँ मौजूद थे
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष धुखाराम राजपुरोहित, भाजपा जिला महामंत्री नाथूसिंह तिखी, भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मोहब्बतसिंह गुंदाऊ, परमवीरसिंह भाटी, पहाडसिंह राव बोरली, भाजपा किसान मोर्चा जिला मंत्री सवाईसिंह साकरना, भगवानाराम बिश्नोई, भाजपा युवा नेता नरिगाराम पटेल, विस्तारक देवीलाल सुथार, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष वसनराम पुरोहित, उगमसिंह कोलर, नारायणसिंह, भादाराम देवासी, समुंदरसिंह सिवणा, सुरेश वोरा सहित किसान मोर्चा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें