सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर वीडियों अपलोड करने के मामले में 02 आरोपीयों को किया गिरफ्तार
![]() |
02-accused-arrested-for-uploading-videos-on-social-media-by-waving-arms |
सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर वीडियों अपलोड करने के मामले में 02 आरोपीयों को किया गिरफ्तार
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
जालोर ( 5 जुन 2023 ) raniwada news जालोर जिले के रानीवाडा में दो युवक के द्वारा सोशल मिडिया इस्टाग्राम पर हथियार लहराकर आम जन में भय कारित करने के अलग-अलग विडियो अपलोड करने के मामले में रानीवाडा पुलिस द्वारा कार्वाही करते हुए दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया। फिल्हाल आरोपी से पुछताछ जारी है।
श्रीमती मोनिका सेन, जिला पुलिस अधीक्षक, जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों / वांछित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री दशरथसिंह अति. पुलिस अधीक्षक, सांचौर एवं श्री पुष्पेन्द्र वर्मा आरपीएस वृताधिकारी वृत रानीवाड़ा के सुपरविजन में दिनांक 04.06.2023 को श्री सवाईसिंह नि.पु. थानाधिकारी रानीवाड़ा के निर्देशन में थाना हाजा पर गठित टीम श्री नरसाराम हैडकानि मय जाब्ता द्वारा सोशल मिडिया इस्टाग्राम पर हथियार लहराकर आम जन में भय कारित करने के अलग-अलग विडियो अपलोड करने में मामले में आसूचना संकलन कर आरोपीयान 1. महिपालसिंह पुत्र महेन्द्रसिंह जाति राजपूत निवासी भाटवास व 2. कृष्ण कुमार पुत्र भीखाजी जाति परमार मेघवाल निवासी मामा कॉलोनी बडगांव रानीवाड़ा को दस्तयाब कर उनके कब्जे से अवैध देशी पिस्टल मय खाली राउण्ड बरामद कर मुलजिमान के विरूद्ध प्रकरण धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पुलिस थाना रानीवाड़ा में दर्ज कर अवैध हथियार के सम्बन्ध में अनुसंधान शुरू किया गया।
गिरफतार मूलविमान-
01. महिपालसिंह पुत्र महेन्द्रसिंह जाति राजपूत निवासी भाटवास पुलिस थाना रानीवाडा, 02. कृष्ण कुमार पुत्र भीखाजी जाति मेघवाल निवासी मामा कॉलोनी बडगांव पुलिस थाना रानीवाड़ा।
कार्यवाही पुलिस टीम-
1. श्री नरसाराम हैडकानि. 103 2. श्री हरीराम हैडकानि. 569, 3. श्री मसराराम कानि. 912, 4. श्री नानजीराम कानि. 944, 5. श्री रामाकिशन कानि. 399 6 श्री कालुराम कानि. 87 पुलिस थाना रानीवाड़ा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें