JALORE NEWS जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्प में हुए 1956836 पंजीकरण
![]() |
1956836-registrations-done-in-inflation-relief-camp-in-Jalore-district |
महंगाई राहत कैंपों में लाभार्थियों ने करवाया पंजीयन - Beneficiaries got registered in inflation relief camps
जालोर ( 30 जुन 2023 ) JALORE NEWS मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों में पंजीयन को लेकर आमजन में उत्साह नजर आ रहा हैं। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में अब तक 1956836 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्पों का शुक्रवार को आयोजन किया गया। जिसमें लाभार्थियों का राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया गया ।
-------------------------------------------
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ - Beneficiaries of these schemes received benefits
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 336696, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 336696, इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए 148964, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 212908, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 40180, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 248636, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 279756, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 153042 मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 191165 एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 8793 लाभार्थियों का पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
-----------------------------------------------------------
आज यहां आयोजित किए गए शिविर - Camps held here today
शुक्रवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत आहोर पंचायत समिति की सामुजा, शंखवाली व अगवरी, भीनमाल पंचायत समिति की मोदरा, सायला पंचायत समिति की पंथेडी और तिलोड़ा, जसवंतपुरा पंचायत समिति की राजीकावास, चितलवाना पंचायत समिति की रामपुरा व चितलवाना ग्राम पंचायत में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंपों का आयोजन हुआ।
-----------------------------------------------------------
आगामी दिनो में इन क्षेत्रों में होगा शिविर का आयोजन - Camps will be organized in these areas in the coming days
महंगाई राहत शिविर तथा प्रशासन गावों के संग अभियान के तहत 3 व 4 जुलाई को सेडिया, सरनाऊ व खानपुर, 4 व 5 जुलाई को मेडा उपरला एवं 6 व 7 जुलाई को सामतीपुरा में कैंप तथा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-----------------------------------------
जिला मुख्यालय व प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर जारी रहेगा एक स्थाई महंगाई राहत कैंप - A permanent inflation relief camp will continue at the district headquarters and each panchayat committee headquarters
राज्य सरकार के निर्देशानुसार 30 जून, 2023 के बाद जिला मुख्यालय एवं प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर एक स्थायी महंगाई राहत कैंप संचालित रहेगा जिसमें पात्र परिवार सरकार की 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत अपना पंजीयन करवा लाभ ले सकेंगे।
---------------------------------------------
हरदाराम मेघवाल को मिला 8 योजनाओं का लाभ - Hardaram Meghwal got benefit of 8 schemes
चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्र में आयोजित महंगाई राहत कैंप के दौरान हरदाराम मेघवाल ने राज्य सरकार की विभिन्न 8 योजनाओं के लिए अपना पंजीयन करवाया जिस पर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान कर लाभांवित किया गया।
हरदाराम मेघवाल ने योजनाओं का लाभ मिलने की खुशी में राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व प्रशासन का आभार जताया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें