RANIWADA NEWS आप पार्टी जिलाध्यक्ष देवासी की मुआवजे की मांग किया
![]() |
AAP-party-demanded-compensation-for-District-President-Devasi |
RANIWADA NEWS आप पार्टी जिलाध्यक्ष देवासी की मुआवजे की मांग किया
रानीवाड़ा ( 21 जुन 2023 ) RANIWADA NEWS विधानसभा में बिप्रॅजाय तुफान से हुए नुकसान को लेकर आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष मसरू देवासी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया उप जिला कलेक्टर कुसुमलता चौहान को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन देते हुए जिलाध्यक्ष देवासी ने बताया कि जिले में बिप्रॅजाय तुफान का हर विधानसभा में नुकसान है मगर रानीवाड़ा केंद्र बिन्दु रहा है इसलिए रानीवाड़ा में तेज हवा व ज्यादा बारिश के चलते गांवों में पशुओं की मौत हुई है और तेज बहाव से किसानों के जमीन में कटाव हुआ साथ ही कच्चे घर जमीनदोष हो गए गांवों में पटवारी व ग्राम विकास अधिकारीयों द्वारा हर घर जाकर सर्वे कराया जाए ताकि पात्र परिवार वंचित न रहे । एक ही जगह बैठकर सर्वें लिस्ट बनाने पर पात्र परिवार वंचित रह जाते है और अपात्र लोगों को फायदा पहुंचता है साथ ही महिला मुखिया के खाते में मुआवजा राशि तुरंत दस दिनों में डालने की मांग की।
इस मौके पर आप पार्टी के ब्लांक अध्यक्ष दिनेश प्रजापत,जयदीप सिह ,मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार,प्रकाश कुमार,वार्ड अध्यक्ष दिलीप राणा व करनाराम,अशोक मेघवाल,सहित काफी संख्या में आप कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें