JALORE NEWS जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्प में हुए 1932847 पंजीकरण
![]() |
Beneficiaries-got-registered-in-inflation-relief-camps |
महंगाई राहत कैंपों में लाभार्थियों ने करवाया पंजीयन - Beneficiaries got registered in inflation relief camps
जालोर ( 26 जुन 2023 ) JALORE NEWS मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों में पंजीयन को लेकर आमजन में उत्साह नजर आ रहा हैं। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में अब तक 1932847 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्पों का सोमवार को आयोजन किया गया। जिसमें लाभार्थियों का राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया गया।
---------------------------------------------
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ - Beneficiaries received benefits in these schemes
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 333340, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 333340, इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए 147086, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 209740, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 39262, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 246529, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 275001, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 151078, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 188751 एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 8720 लाभार्थियों का पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
----------------------------------------------------------------
सांथू में 7 खातेदारों के मध्य आपसी सहमति से हुआ भूमि का बंटवारा - In Santhu, the land was divided between 7 account holders with mutual consent.
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत जालोर पंचायत समिति की सांथू ग्रा.पं. में आयोजित शिविर के दौरान 7 खातेदारों के मध्य आपसी सहमति से 1.33 हैक्टेयर खातेदारी भूमि का बंटवारा किया गया।
शिविर प्रभारी के समक्ष परिवाद प्रस्तुत होने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित देकर प्राप्त परिवाद निस्तारण के लिए 7 खातेदारों के मध्य समझाईश की गई तथा आपसी सहमति से 1.33 हैक्टेयर खातेदारी भूमि का बंटवारा कर खातेदारों को खाता विभाजन की प्रतिलिपि प्रदान की गई। इस दौरान जालोर नायब तहसीलदार गेनाराम मेघवाल, जालोर विकास अधिकारी दिनेश गहलोत, ऑफिस कानूनगो पुखसिंह भाटी, भू-अभिलेख निरीक्षक अयुब खान व पटवारी कविता कंवर उपस्थित रही।
------------------------------------------------------
लेटा में तीन भाईयों के मध्य हुआ पुश्तैनी भूमि का बंटवारा - Partition of ancestral land among three brothers in Leta
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लेटा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान प्रकरण प्रस्तुत होने पर 3 भाईयों विरमाराम, लक्ष्मणाराम व भोमाराम के मध्य समझाईश की गई तथा आपसी सहमति से 1.1860 हैक्टेयर खातेदारी भूमि का बंटवारा कर खातेदारों को जालोर तहसीलदार पारसमल राठौड़ व विकास अधिकारी दिनेश गहलोत द्वारा खाता विभाजन की प्रतिलिपि प्रदान की गई।
खातेदारों ने राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व प्रशासन का आभार जताते हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान की सराहना की।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें