BHINMAL NEWS 50 करोड़ का बजट फिर भी नर्मदा परियोजना का पानी नहीं बुझा पा रहा प्यास, 8-10 दिन में हो रही पेयजल आपूर्ति
Budget-of-50-crores-yet-water-of-Narmada-project-is-not-able-to-quench-thirst-drinking-water-supply-is-being-done-in-8-10-days |
BHINMAL NEWS 50 करोड़ का बजट फिर भी नर्मदा परियोजना का पानी नहीं बुझा पा रहा प्यास, 8-10 दिन में हो रही पेयजल आपूर्ति
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 28 जून 2023 ) BHINMAL NEWS गहलोत सरकार द्वारा शहर में पेयजल संकट को देखते हुए 50 करोड़ का बजट 2021- 22 में जारी किया था। इसके अलावा दो महीने पूर्व नर्मदा का पानी भी शुरू किया गया ।
उसके बावजूद शहर की जनता को अभी 2024 के अंत तक पेयजल संकट ऐसे ही झेलना पड़ेगा। जो अभी भी विभाग द्वारा 8-10 दिनों से पानी सप्लाई हो रहा है। क्योंकि 50 करोड़ का बजट से बनने वाली टंकियां 2024 अंत तक बनकर तैयार होने की संभावना है। वही अब शहर में बिछाई जा रही नर्मदा की पाइप लाइनें का कनेक्शन भी इन्ही टंकियों से होगा। जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता हेमंत वैष्णव ने बताया कि सरकार द्वारा 2021- 22 में जारी बजट के तहत 41.50 करोड़ में 8 पानी की टंकियां बनवाने के लिए फरवरी में वर्क ऑर्डर जारी कर काम शुरू करवा दिया था। इन पंक्तियों के तैयार होने के बाद सीधा पंप सेट से जोड़ा जाएगा। इधर जलदाय विभाग द्वारा 5 महिने में केवल 3 टंकियां का केवल फाउंडेशन ही पूरा तैयार नही हुआ है। रही बात 5 टंकियां को बनवाने का काम भी शुरू नहीं किया है, ऐसे में सभी टंकियों को बनकर तैयार होने में समय 2024 के अंत तक लगना तय है।
इन स्थानों पर बनेगी टंकिया
चिन्हित स्थानों पर बनाने जा रही टंकियां नट बस्ती में 600 किलो लीटर, अशोक नगर जसवंतपुरा रोड पर 300 किलो लीटर, पुनासा रोड़ पर सुलभ कॉम्प्लेक्स के पीछे 650 किलो लीटर की, नीलकंठ महादेव के पीछे 900 किलो लिटर, अंबेडकर भवन के पीछे 350 किलो लीटर, महावीर नगर में 350 किलो लीटर, रामसीन रोड़ पर 200 किलो लीटर की टंकिया बनाई जाएगी।
8-10 दिनों में हो रही सप्लाई
पिछले दिनों पाइप लाइन बीच में पुलिया निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई थी । इसके अलावा विद्युत आपूर्ति बंद रहने से भी समस्या बनी। इधर नर्मदा जल का 30 तारीख तक क्लोजर है। ऐसे भी पेयजल को लेकर संकट आ गया है।
जर्जर टंकिया को गिराया जाएगा
शहर में अभी बड़ी 3 टंकिया अच्छी स्थिति में जो नई भी है। इसके अलावा 8 नई बनने के बाद कुल 11 हो जाएंगी। इससे पेयजल आपूर्ति आसानी से हो पाएंगी। इसके अलावा जो जर्जर अवस्था में है, उनको गिरा दिया जाएगा।
पाइप लाइन डालने सड़कों तोड़ा
जलदाय विभाग द्वारा नर्मदा पानी के लिए शहर में जगह -जगह पाइप लाइनें डाली जा रही है। इस दौरान जलदाय विभाग हाल ही बनी नई सड़कों को क्षतिग्रस्त करके पाइप लाइन डाल रही है। इधर पीडब्लूडी विभाग का कहना है कि
न तो हमारी परमिशन ली जा रही है तथा न ही पाइप डालने का प्लान शेयर किया जा रहा है। वही पीडब्लूडी द्वारा पालिका क्षेत्र में करोड़ो की लागत में बनी सड़कों को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें