JALORE NEWS माली समाज ठाकुरद्वारा सेवा संस्थान द्वारा सभापति गोविंद टाक का किया स्वागत अभिनंदन
Chairman-Govind-Tak-was-welcomed-by-Mali-Samaj-Thakurdwara-Sewa-Sansthan |
JALORE NEWS माली समाज ठाकुरद्वारा सेवा संस्थान द्वारा सभापति गोविंद टाक का किया स्वागत अभिनंदन
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
जालौर ( 11 जून 2023 ) JALORE NEWS माली समाज ठाकुरद्वारा मंदिर प्रांगण में संस्थान द्वारा सभापति गोविंद टॉक के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
संस्थान मंत्री गणपत सोलंकी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से नगर परिषद जालौर में संस्थान के हेड पोस्ट ऑफिस रोड़ स्थित भवन के पट्टे की पत्रावली लंबित थी जिसका नगर परिषद सभापति गोविंद टाक ने निस्तारण कर समाज को पट्टा सुपुर्द किया।समाज की ओर से अध्यक्ष जेठाराम गहलोत के नेतृत्व में समाज की ओर से अध्यक्ष जेठाराम गहलोत के नेतृत्व में टाक का माला छापा दुपट्टा व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन बहुमान कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
सभापति टाक ने बहुमान के लिए समाज का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि मैं हमेशा मेरे योग्य समाज के काम करने के लिए तत्पर रहूंगा।
पूर्व अध्यक्ष व सरंक्षक प्रेमाराम माली ने भी सभापति टॉक का आभार धन्यवाद ज्ञापित किया।
साथ ही पट्टे की पत्रावली के निस्तारण सहित अन्य कार्यो में विशेष सहयोग के लिए पार्षद एड़वोकेट दिनेश महावर सहित सभी पार्षद गणों का भी आभार धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन मंत्री गणपत सोलंकी ने किया।
इस दौरान माली समाज सेवा संस्थान अध्यक्ष तेजाराम सोलंकी शंकरलाल चेलाराम मोडाराम समेलाराम नेनाराम राजकुमार चौहान एड़वोकेट सुरेश सोलंकी पार्षद मिश्रीमल गहलोत सांवलाराम साँखला महावीर परमार मदन सुंदेशा माधाराम साँखला पीराराम जसाराम अम्बालाल मंगलाराम गजाराम सहित कहि समाजबंधु उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें