MODRAN NEWS एथिकल हैकिंग की रुचि अब बन गई जालोर जिले के लाल की पहचान , अपनी काबिलियत से दे रहे युवाओं को प्रेरणा
![]() |
Interest-in-ethical-hacking-has-now-become-the-identity-of-Lal-of-Jalore-district |
MODRAN NEWS एथिकल हैकिंग की रुचि अब बन गई जालोर जिले के लाल की पहचान , अपनी काबिलियत से दे रहे युवाओं को प्रेरणा
जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर ( 21 जुन 2023 ) MODRAN NEWS किशोरावस्था में ही एथिकल हैकिंग सीखकर ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हुए लोगों की मदद कर राह भटके असफल युवाओं के लिए संतोष राजपुरोहित अलग तरह से प्रेरणा देने का काम कर रहे हैं। 17 साल की उम्र में संतोष अपने अनुभव और कौशल के जरिए एथिकल हैकिंग की दुनिया में तेजी से आगे बढ़ते हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले कई जालसाजों को पकड़वा चुके है। वह साइबर ठगी से बचने के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग देते हैं। इसके लिए उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल भी बनाया है।
केरल में बसे सत्रह वर्षीय संतोष राजपुरोहित लोगों को कर रहे जागरूक
ऑनलाइन सीखा एथिकल हैकिंग
मोदरान न्यूज़ से बातचीत में संतोष राजपुरोहित ने बताया वे मूल रूप से राजस्थान के जालोर जिले के सायला तहसील के ओटवाला गांव का रहने वाले हैं लेकिन पढ़ाई केरल के कासरगोड में हुई है। उनके पिता का केरल में व्यवसाय है। उनके परिवार मे उनकी माता हेमलता गृहणी व एक भाई किरण राजपुरोहीत अध्यनरत है व संतोष राजपुरोहित बारहवीं कक्षा के कॉमर्स के छात्र हैं और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बीटीडब्ल्ययू संतोष राजपुरोहित नाम से मशहूर हैं। एथिकल हैंकिंग में रुचि की वजह से वे मैंगलूरु से इसी विषय में बीसीए भी कर रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने खुद ही सीखना शुरू किया और एथिकल हैकर बने। उनका दावा है कि वे कई साइबर ठगों को पकड़ा चुके हैं।
कम्प्यूटर व गैजेट्स से लगाव
असल में संतोष राजपुरोहित का जीवन कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के इर्द-गिर्द घूमता है। वो बताते हैं कि वे म्यूजिक प्लैटफार्म पर उनके गाए हुए गाने अपलोड़ हैं। वेबसाइट डिजायन और डेवलेप करने के साथ साथ ऐप डेवलेप करते हैं। उन्हें कंप्यूटर के साथ वक्त गुजारना बहुत अच्छा लगता है। इसलिए उन्हें कंप्यूटर से जुड़ी कई ऐसी जानकारियां हासिल हो गईं जो कई बार किसी बड़े शिक्षण संस्थान से शिक्षा लेने के बाद भी नहीं मिल पातीं।
एथिकल हैकिंग क्या होती है?
एथिकल हैकिंग पर जानकारी देते हुए संतोष राजपुरोहित ने बताया कि हमारे निजी और सार्वजनिक जीवन से जुड़ा हुआ तमाम महत्वपूर्ण डेटा इंटरनेट पर मौजूद हैं। ऐसे में इंटरनेट हैकर आपके महत्वपूर्ण डेटा को चुराकर आपको आर्थिक व समाजिक तौर पर नुकसान पहुंचाने के लिए दिन-रात प्रयास करते हैं। एथिकल हैकर इंटरनेट पर मौजूद बड़े वेबसाइट या फिर आपके विभिन्न अकाउंट के लूपहोल्स को दूर कर आपके डेटा को सुरक्षित करने का योगा काम करते हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें