Bhinmal news उप कारागृह में किया आरओ वाटर कूलर का उद्घाटन
![]() |
RO-water-cooler-inaugurated-in-sub-jail |
Bhinmal news उप कारागृह में किया आरओ वाटर कूलर का उद्घाटन
पत्रकार माणकमल भण्डारी भीनमाल
भीनमाल ( 7 जुन 2023 ) Bhinmal news स्थानीय उप कारागृह परिसर में आरओ वाटर कूलर का एक सादे समारोह में उद्धाटन किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उप खंड अधिकारी पूनम चायल, जबकि अध्यक्षता नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी, विशिष्ठ अतिथि के रूप में पुलिस उप निरीक्षक भेरूसिंह, कैलाशकुमार जैन अध्यक्ष अरिहंत रक्त सारथी फाउंडेशन, एडवोकेट दिनेशकुमार हिंगड़ा, एडवोकेट विक्रम बौद्ध, स्टाम्प वेंडर आनंदकुमार, एडवोकेट अशोक मणधर, खुशबू कंसारा रहे ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि उप खंड अधिकारी पूनम चोयल ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को अपने कमाई का कुछ हिस्सा सार्वजनिक कार्यों के लिए खर्च करना चाहिए । उन्होंने भामाशाहों को इस प्रकार के कार्य में सहयोगी बनने के लिए प्रेरित भी किया । समारोह की अध्यक्षता करते हुए नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी ने कहा कि इस पुनीत कार्य से जेल में कैदियों, उनसे मिलने आने वाले परिजनों एवं अन्य लोगों को गर्मी के मौसम में ठंडा पेयजल उपलब्ध हो सकेगा । भंडारी ने भामाशाहों की प्रंशसा करते हुए कहा कि यह सद्कार्य करने वाले दूसरों के लिए प्रेरणा का उदाहरण स्थापित करेंगे ।
इस अवसर पर भामाशाह कैलाशकुमार पुत्र जुगराज जैन दासपा, छगनाराम पुत्र धुखाराम पुरोहित, मदनलाल पुत्र जवाराम पुरोहित तवाव, घेवाराम विश्नोई को अतिथियों द्वारा साफे बंधवा कर, माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया ।
उप कारागृह प्रभारी महबूब अली ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भामाशाहों के सहयोग से आरओ वाटर कूलर की जो उप कारागृह में भेंट दी गई है, उन सभी महानुभाव को मैं तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ ।
इस अवसर पर केवलाराम परमार, उपकारापाल मुख्य प्रहरी हनुमानसिंह, राजूराम प्रहरी, ओमप्रकाश चौधरी, रमेशकुमार, पर्वतसिंह, प्रकाशचंद्र, रघुनाथराम, मदनपाल, सुरेश सहित कई लोग उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें