bhinmal news नाहर अस्पताल ने पर्यावरण दिवस पर की अनूठी पहले
Saplings-distributed-to-patients-and-relatives |
मरीजों एवं परिजनों को वितरित किये पौधे - Saplings distributed to patients and relatives
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 5 जून 2023 ) bhinmal news स्थानीय नाहर अस्पताल ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी मरीजों एवं उनके परिजनों को पौधे लगाने के लिए किया प्रेरित ।
नाहर अस्पताल के सीईओ डाॅ उमेश ने बताया कि जो मरीज़ अपने घर आँगन में पौधे लगा सकते हैं, उनको अस्पताल की तरफ से पौधा उपहार में दिया गया । जो मरीज़ अपने घर/आँगन में पौधा नहीं लगा सकते, उनके लिए नाहर अस्पताल ने शिवराज स्टेडियम में पौधारोपण कर उन्हें पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया । इस आयोजन में बड़ी संख्या में अस्पताल के कर्मचारियों, सलाहकार अशोक सेठ, माणकमल भंडारी एवं पूरी टीम ने भाग लिया । इस कार्यक्रम में अस्पताल के सभी डॉक्टर, स्टाफ, मरीज, उनके परिजन और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर अस्पताल के सीईओ डाॅ उमेश ने कहा कि पेड़ों का महत्व हमारे जीवन में बहुत अधिक है । पेड़ हमें स्वस्थ, सुंदर और प्रदूषण-मुक्त पर्यावरण प्रदान करते हैं। हमें हर साल पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए और उनकी देखभाल भी करनी चाहिए।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि नाहर अस्पताल पिछले पाँच सालों से पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित है। अस्पताल में हरी-हरी पौधों की कैनपी है, जो मरीजों को सुकून, आनंद और प्रकृति का स्पर्श महसूस कराती है। इस अवसर पर अस्पताल के सभी डॉक्टर और कर्मचारी उपस्थित थे । बीते दो दिनों में नाहर अस्पताल की तरफ से करीब 300 पौधे लगाये गए । जिससे पर्यावरण हरा भरा होने में बहुत सहयोग मिलेगा ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें