JALORE NEWS विधालय सहायकों व पंचायत शिक्षकों ने सह प्रभारी के सामने सुनाया दुखडा
![]() |
School-assistants-and-panchayat-teachers-told-their-sorrow-in-front-of-co-incharge |
JALORE NEWS विधालय सहायकों व पंचायत शिक्षकों ने सह प्रभारी के सामने सुनाया दुखडा
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
जालोर ( 27 जुन 2023 ) राजस्थान पंचायत शिक्षक/विधालय सहायक महासंघ जालोर के बैनर तले श्रीमान अमरदास वैष्णव जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में आज जालोर सर्किट हाउस में जालोर दोरे पर आय माननीय श्रीमान विरेन्द्र सिंह राठौड़ AICC इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के सचिव एवं PCC संगठन सह प्रभारी राजस्थान सरकार जयपुर के सामने दुखडा सुनाते हुए ।
बताया कि सरकार ने 2018 के घौषणा पत्र मे संविदाकर्मीयो को नियमितिकरण करने का वादा किया था लेकिन सरकार के पांच साल पुरे होने को है लेकिन सरकार ने आज दिन तक पंचायत शिक्षक व विधालय सहायकों को जन घोषणा पत्र में किए वादे अनुसार नियमितीकरण नही किया है ।उसको लेकर ज्ञापन सौंपा ।
साथ में श्रीमान पुखराज पाराशर मंत्री महोदय, श्रीमान रतन देवासी, श्रीमान हीरालाल विश्नोई सांचोर की मोजुदगी में ज्ञापन सौंप कर बताया कि अगर सरकार अपना वादा नहीं निभाया तो आने वाले विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस सरकार को सबक जरूर सिखाया जाऐगा अतः सह प्रभारी महोदय जी को आगाह किया कि आप सरकार के मुखिया अशोक गहलोत साहब को संविदाकर्मीयो को किया वादा नियमितिकरण का वादा पुरा करने के लिए कहे तब सह प्रभारी विरेन्द्र सिंह राठौड़ ने पुर्ण आश्वस्त किया कि आपका नियमितीकरण जरूर होगा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अमरदास वैष्णव, जिला कोषाध्यक्ष अचलाराम मेघवाल पिजोपुरा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मालमसिंह देलदरी,मिडिया प्रभारी पुर्ण सिंह काबावत अकोली, प्रवक्ता दिनेश राव, भारत खत्री, मालाराम बड़ी संख्या में पंचायत शिक्षक व विधालय सहायक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें