JALORE NEWS विधालय सहायकों ने नियमितिकरण के लिए दिया अनिश्चित कालीन धरना
![]() |
School-assistants-gave-indefinite-strike-for-regularization |
JALORE NEWS विधालय सहायकों ने नियमितिकरण के लिए दिया अनिश्चित कालीन धरना
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
जालोर ( 17 जुन 2023 ) JALORE NEWS विधालय सहायकों व पंचायत शिक्षकों ने अपने नियमितिकरण के लिए अनिश्चित कालीन दिया धरना संघ के मिडिया प्रभारी पूरणसिंह काबावत आकोली ने बताया कि सरकार के 2018 के घौषणा पत्र मे किए वादे को निभाने के लिए विधालय सहायकों एवं पंचायत शिक्षकों ने प्रदेश कार्यकारिणी के आव्हान पर पर 33 जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन कर सरकार के द्वारा किए वादे के मुताबिक विधालय सहायकों व पंचायत शिक्षकों सहित तमाम संविदाकर्मीयो का नियमितिकरण करने का वादा किया था लेकिन सरकार के पांच साल पुरे होने को है लेकिन सरकार ने धरातल पर कुछ भी नहीं है जिससे तमाम संविदाकर्मीयो मे सरकार के प्रति भारी रोष वआक्रोश है । क्योंकि सरकार के द्वारा प्रमानेट करने के भरोसे से मात्र 6000 हजार रूपये मे इस आश से नौकरी की क्योंकि थोड़े दिनो कि बात है कि हम सबको सरकार वादे के अनुसार नियमितिकरण कर देगी जिससे हमारे अच्छे दिन आऐगे।
लेकिन सरकार ने हमारे साथ वादा खिलाफी करते हुए संविदा से पुनः संविदा मे डाला जिससे तमाम संविदाकर्मी न तो घर के रहें और न घाट के रहे एवंम आपस में लडाने व दरार पैदा करने के लिए विधालय सहायकों के दो भाग कर (विधालय सहायक व पंचायत शिक्षक) आपस मे लडाने का काम किया जिससे तमाम संविदाकर्मी आग बबुला है । मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया अगर समय रहते सरकार ने अपना वादा पुरा नहीं कर अप्रशिक्षित विधालय सहायकों को प्रशिक्षित कर नियमितिकरण नहीं करती तो धरना प्रदर्शन अनवरत अनिश्चित कालीन चलता रहेगा एवंम आने वाले चुनावों में सबक सिखाया जाऐगा ।।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अमरदास वैष्णव जालोर ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्रसिंह राठौड़,रूपसिंह धवला दिनेश कुमार राव युसुफ खा गोदना तिलोकराम मुडतरा जवाराम नारंगी लौकेन्द्रसिंह थानाराम लेहराराम सहित सैकड़ो पंचायत शिक्षक एवं विधालय सहायक मौजूद थें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें