BADMER NEWS बोलेरो केम्पर में परिवहन करते 76 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता, एक मुलजिम गिरफ्तार
![]() |
Success-in-recovering-76-cartons-of-illegal-English-liquor-being-transported-in-Bolero-Kemper |
BADMER NEWS बोलेरो केम्पर में परिवहन करते 76 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता, एक मुलजिम गिरफ्तार
बाड़मेर ( 27 जुन 2023 ) BADMER NEWS बाड़मेर जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थो की धरपकड व वांछित अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना बायतू व वृत कार्यालय बायतू की टीमों द्वारा नाकाबन्दी के दौरान एक बिना नम्बरी बोलेरो केम्पर में परिवहन की जा रही अवैध अंग्रेजी शराब से भरे 76 कार्टन किमतन 4 लाख 50 हजार रूपये के बरामद करके, एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थो की धरपकड व वांछित अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री थथथसत्येन्द्रपालसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला बाडमेर एवम् श्री गुमानाराम वृताधिकारी वृत बायतू के सुपरविजन में पुलिस थाना बायतू व वृत कार्यालय बायतू की टीमों द्वारा नाकाबन्दी के दौरान एक बिना नम्बरी बोलेरो केम्पर में परिवहन की जा रही अवैध अंग्रेजी शराब से भरे 76 कार्टन किमतन 4 लाख 50 हजार रूपये के बरामद कर मुलजिम अशोक कुमार जाट निवासी कगाउ पुलिस थाना सदर बाड़मेर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
कार्यवाही पुलिस :-
अवैध शराब की धरपकड़ व अपराधियों की दस्तयाबी हेतु वृताधिकारी वृत बायतू के सुपरविजन में श्री मोटाराम हैड कानि न. 695 पुलिस थाना बायतू व श्री मुलाराम हैड कानि 842 वृत कार्यालय बायतू मय टीम द्वारा दोराने गश्त सरहद दर्जीयों की ढाणी माधासर नेशनल हाईवे-25 पर नाकाबन्दी कर एक बिना नम्बरी बोलेरो केम्पर वाहन को जब्त कर उसमें परिवहन की जा रही
अवैध अंग्रेजी शराब से भरे 76 कार्टन बरामद कर मुलजिम अशोक कुमार पुत्र अणदाराम जाति जाट निवासी कगाऊ पुलिस थाना सदर बाड़मेर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। इस सम्बन्घ में पुलिस थाना बायतू में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अवैध शराब की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।
जब्त बोलेरो केम्पर के इंजन व चेचिच नम्बर धिसे हुए पाये जाने पर जानकारी करने पर उक्त वाहन चोरी का होना पाया गया है जिसके सम्बन्ध में पुलिस थाना बालोतरा में वाहन चोरी का प्रकरण दर्ज हो रखा है।
बरामद शराब की अनुमानित किमत करीब 4 लाख 50 हजार रूपये आंकी गई है।
पुलिस टीम
01. श्री गुमानाराम आरपीएस वृताधिकारी वृत बायतू
02. श्री मोटाराम हैड कानि.695 (विशेष भूमिका ) पुलिस थाना बायतू
03. श्री मुलाराम हैड कानि 842 वृत कार्यालय बायतू
04. श्री देवीलाल कानि न. 413 पुलिस थाना बायतू,
05. श्री भागीरथराम चालक कानि वृत कार्यालय बायतू
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें