Modern news मोदरान में तीन दिवसीय पंचमुखी हनुमान जी मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित
![]() |
Three-day-Panchmukhi-Hanuman-Ji-Temple-Pran-Pratishtha-Mahotsav-organized-in-Modran |
Modern news मोदरान में तीन दिवसीय पंचमुखी हनुमान जी मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित
जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर / मोदरान ( 1 जुन 2023 ) Modern news स्थानीय श्री आशापुरी माताजी चौराहे पर स्थित नव निर्मित श्री पंचमुखी हनुमानजी के मंदिर की तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया।
जिसको लेकर गुरुवार को अल सवेरे ही राजपुरोहित जागरवाल कैरोणी परिवार की और से मूर्ति स्थापना व प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ समस्य गांववासियों के डीजे बैंडबाजे व ढोल नगाड़ों व जय जय श्री राम के गगनचुंबी जय घोष के साथ सुबह शुभ मुहूर्त मे श्री श्री 1008 श्री दण्डी स्वामी देवानंद जी महाराज के सानिध्य में सम्पण करवाया गया।
इस अवसर पर कदरी मठ मैंगलोर से राजा योगी निर्मल नाथजी महाराज, रविधाम गुजरात से सत्यानंदजी महाराज ,सरत से शंकर स्वरुपजी ब्रहमचारीजी महाराज, गायत्री सांथु से विष्णु स्वरुपजी ब्रहमचारीजी महाराज , सरे मंदिर जालोर से मोहन नाथजी महाराज सहित सैकड़ो संत महात्माओं के सांनिध्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर श्री पंचमुखी हनुमानजी मंदिर के लाभार्थी परिवार राजपुरोहित जागरवाल कैरोणी परिवार के शंकर सिह राजपुरोहित परिवार ने सभी मेहमानों का स्वागत कर सम्मान किया ।
पंचमुखी हनुमानजी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रात्रि मे भजन संध्या का आयोजन किया गया था जिसमे भजन गायक दिनेश माली , राजेश सेन एण्ड पार्टी झाकी कलाकार रमेश वैष्णव खानपुर ने माँ आशापुरा अम्बाजी की शानदार झाकी की प्रस्तुति दी भजन गॉयको ने एक से बढ़कर एक भजनों का मधुर आवाज मे गायन किया गया जिसमे मुख्य ज्वाला माताजी का भजन , खेतेश्वर दाता का मुकुन घोडा ,व बाबा रामदेवदी महाराज का मारी माँ मारे घोडलीयो मंगवा दे का शानदार प्रस्तुति किया ।
इस अवसर पर आगंतुकों को श्री पंचमुखी हनुमानजी की प्रतिमा, हनुमान चालीसा व प्रसादी देकर भेजा गया इस अवसर पर ग्रामीणों ने केसर की रसीद के रुप मे पंचमुखी हनुमानजी की भेट रसीद भी कटवाई गई। दोपहर को फले चुन्दडी मे भोजन प्रसादी का शानदार आयोजन मे पुरे गांव वासीयों ने प्रसादी का लाभ शांतिपूर्ण लिया। सभी युवाओं व राजपुरोहित जागरवाल कैरोणी परिवार द्वारा सभी मेहमानों की अच्छी आवभाव से स्वागत कर तीन दिवसीय कार्यक्रम को सम्पण करवाया। वही सम्पूर्ण कार्यक्रम पंडित यशवंत शर्मा आकोली के आचार्यत्व मे स्थापित देवता पुजन स्थापना प्रसाद वास्तु स्नपन निधी व हनुमान रुद्रायज्ञ के कार्यक्रम करवाये गये पुरे तीन दिवसीय कार्यक्रम से मंदिर परिचर मे वेद मंत्रो व यजमानों ने यज्ञ मे आहुतियां दिया गया ।
यह मौजुद रहे
शंकर सिंह कैरोणी भवरसिंह सोढा पुर्व सरपंच , मोड़सिंह सोढा अध्यक्ष, छैलसिंह राठौड़ आशापुरी ट्स्ट कोषाध्यक्ष, मनाराम देवासी काग्रेस एसबीसी अध्यक्ष, पीरसिंह राजपुरोहित सामाजिक कार्यकर्त्ता, रणजीत सिंह, भरत कुमार, भवरसिंह, गुमान सिंह, दलपत सिह, सुमेरसिंह करणसिंह हरिसिंह भबुतमल, भवानी सिंह मोड़सिंह सुरेश कुमार पुखराज नरपतसिंह दुदसिंह जगमालसिंह पत्रकार, रतनसिंह सोढा, कैलाश सिंह सोढा घेवरसिंह ,जोमतराज, अर्जुन सिंह सहित कई जन मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें