Akoli news आकोली गांव में महंगाई से राहत कैंप के दुसरे दिन मे हुए अनेक काम
Many-works-done-on-the-second-day-of-inflation-relief-camp-in-Akoli-village |
Akoli news आकोली गांव में महंगाई से राहत कैंप के दुसरे दिन मे हुए अनेक काम
आकोली ( 1 जुन 2023 ) Akoli news आकोली गांव मे महंगाई से राहत देने के दुसरे दिन कैंप मे हुए अनेक काम विधालय सहायक पूरणसिंह काबावत आकोली ने बताया कि महंगाई से राहत कैंप के दुसरे दिन भी सुबह से ग्रामीणो का ताता लगा रहा महंगाई राहत कैंप को सुबह 11बजे जिले प्रभारी मुख्य संचिव आशुतोष पेंणेकर ने शिविर के प्रत्येक काउंटर पर जाकर कैंप मे हुए कामों की गहनता से प्रगति रिपोर्ट ली 350 सौ महंगाई से राहत के कार्ड पीसीसी सदस्य कांग्रेसी सवाराम पटेल ने बाटे 11 म्युटेशन भरे गए 5 अशुद्धियों का शुद्धिकरण किय आदी कई काम हुए l
इस कैंप में तहसीलदार पारसाराम आराई हेमंत कुमार माली विकास अधिकारी दिनेश कुमार सरपंच चोपाराम देवासी ग्राम विकास अधिकारी पारसाराम , विक्रमसिंह पटवारी नरेश कुमार प्रसिंपल हरिराम राठौड़ डाक्टर विनोद कुमार कम्पाउडर भंवरलाल अध्यापक शैतानसिंह काबावत जयन्तिलाल मेघवाल मागीलाल मेघवाल विधालय सहायक पूरणसिंह काबावत,भवरसिंह रावणा राजपूत ,नगसिह ,हंजाराम मेघवाल नरपतसिंह,मोटाराम घांची पीरसिंह देलदरी,लालसिंह देलदरी संतोष कुमार जैन किशनसिंह मोहम्मद,गुलाबसिंह,शेरसिंह,गोपालसिंह,शान्तिलाल,रूपाराम,तेजसिंह,बगदसिंह,परबतसिंह,जबरसिंह,सकाराम सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें