bagra news बागरा में बाबा रामदेवजी मंदिर के वार्षिकोत्सव पर चढ़ाई अमर ध्वजा गूंजें बाबा के जयकारें
Amar-Dhwaja-raised-on-the-anniversary-of-Baba-Ramdevji-temple-in-Bagra-chants-of-Baba |
bagra news बागरा में बाबा रामदेवजी मंदिर के वार्षिकोत्सव पर चढ़ाई अमर ध्वजा गूंजें बाबा के जयकारें
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
बागरा ( 1 जुन 2023 ) bagra news बागरा के बस स्टैंड पर स्थित बाबा रामदेवजी मंदिर के 17 वें वार्षिकोत्सव कि तहत गुरुवार को मुहुर्त में मंदिर के शिखर पर अमर ध्वजा चढ़ाई गई । पं.रमेशचंद्र व्यास एवं अन्य आचार्यों विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ के साथ विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करवाया ।
तत्पश्चात बाबा रामदेवजी मंदिर के अमर ध्वजा के लाभार्थी राजपुरोहित करणसिंह तगसिंह जागरवाल परिवार बडावास बागरा द्वारा मंदिर के शिखर पर गाजे बाजे के साथ ढ़ोल नगाड़ों कि गूंज एवं बाबा रामदेव के जयकारों के बीच अमर ध्वजा चढ़ाई साथ राधे-कृष्ण मंदिर के अमर ध्वजा के लाभार्थी सुथार हंजारीमल समरथमल परिवार द्वारा राधे-कृष्ण मंदिर के शिखर पर एवं घांची देवाराम ईदाराम परिवार द्वारा रामचंद्रजी के मंदिर के शिखर पर अमर ध्वजा चढ़ाई गई । इस दौरान मंदिर प्रांगण बाबा रामदेव, रामचंद्र एवं राधे-कृष्ण के जयकारों से गूंजायमान हो गया साथ ही महिलाओं द्वारा मंगलगीत गाएं।
वहीं श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव,राधे कृष्ण, रामचंद्र, बजरंगबली ,शिव पार्वती,अंबाजी आदि के दर्शन कर प्रसादी चढ़ाकर बाबा के चरणों में धोक लगाकर क्षेत्र में खुशहाली सुख समृद्धि कि कामना कि तत्पश्चात आरती एवं आगामी वर्षगांठ के चढ़ावों कि बोलियां बोली गई बोलियों में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर विभिन्न चढ़ावों का लाभ लिया एवं अंत में प्रसादी का वितरण किया गया।
इस से पूर्व संध्या बुधवार रात्रि को एक शाम बाबा रामदेव के नाम विशाल भक्ति जागरण का आयोजन हुआ जिसमें स्थानीय भजन कलाकार छगनभारती एण्ड पार्टी द्वारा ने एक से बढ़कर एक शानदार भजनों कि प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया इस अवसर पर अशोककुमार जैन, करणसिंह राजपुरोहित,वीसाराम सुथार, फुलचंद छीपा,थानमल प्रजापत, वेलसिंह राजपुरोहित,लकमाराम देवासी, रामसिंह सिंधल, जबरसिंह भाटी, वचनसिंह राजपुरोहित,भभूतसिंह जोरावत, रामगोपाल अग्रवाल,गंगासिंह सिंधल,सोहनसिंह काबावत,घीसाराम छीपा, देवाराम घांची, सुखराज सुथार, बगसिंह राजपुरोहित, जबरसिंह राजपुरोहित,जोरसिंह राजपुरोहित आदि मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें