New Delhi वांछित फाउंडेशन द्वारा निर्जला एकादशी पर दी गई सेवा
![]() |
Service-provided-on-Nirjala-Ekadashi-by-Desired-Foundation |
New Delhi वांछित फाउंडेशन द्वारा निर्जला एकादशी पर दी गई सेवा
नई दिल्ली ( 1 जुन 2023 ) New Delhi रामबेटी वृद्धाश्रम में निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर वांछित फाउंडेशन द्वारा वृद्धाश्रम में वृद्ध जनों को सनातन संस्कृति के नियमानुसार प्रणाम करके ठंडी लस्सी पिलाई गई।टीम मे सुनीता मेहरोत्रा ,प्रोमिला दूहन,पूनम,सरोज मौजूद थे।
वांछित फाउंडेशन की संस्थापक सुनीता मेहरोत्रा ने एकादशी व्रत की जानकारी देते हुए कहा कि एकादशी के व्रत के दिन बेबस असहाय गरीबों को अन्न,जल, वस्त्र, बिस्तर और छाता दान करना चाहिए साथ ही साथ भगवान विष्णु एवं लक्ष्मी स्वरुप तुलसी जी की पूजा करनी चाहिए। सुनीता मेहरोत्रा ने कहा कि एक वर्ष में चौबीस एकादशियां होती है भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को उपदेश देते वक्त निर्जला एकादशी व्रत को सबसे बड़ा महत्व बताया भगवान श्रीकृष्ण ने कहा कि हे अर्जुन पापी से भी पापी महा पापी अगर निर्जला एकादशी व्रत विधि विधान अनुसार करता है तो वह व्यक्ति पाप रहित हो जाता है। वृद्ध आश्रम में वृद्ध जनो के साथ भजन कीर्तन करके दुःख भूलाकर खुशी बांटने का प्रयास किया
इस कार्यक्रम में उस क्षेत्र के पुलिस जिला उपाधिक्षक सुरेश प्रसाद को भी बुलाकर सम्मानित किया। पुलिस जिला उपाधिक्षक सुरेश प्रसाद ने भी फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की भुरे भुरे शब्दों में प्रशंसा की उन्होंने कहा कि वांछित फाउंडेशन द्वारा दिल्ली प्रदेश में बेबस असहाय लोगों एवं पशु पक्षियों एवं वृद्धजनों के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें