BHINMAL NEWS भाजपा नगर मण्डल द्वारा लाभार्थी सम्मेलन संपन्न
![]() |
Beneficiary-conference-concluded-by-BJP-Nagar-Mandal |
BHINMAL NEWS भाजपा नगर मण्डल द्वारा लाभार्थी सम्मेलन संपन्न
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 4 जुलाई 2023 ) भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के पूर्ण होने के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल का लाभार्थी सम्मेलन आयोजित किया गया ।
भाजपा नगर मंडल की बैठक प्रदेश मंत्री सांवलाराम देवासी एवं नगर अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी की अध्यक्षता में स्थानीय आशापुरा माताजी मंदिर बंजारों का मोहल्ला में रखी गयी । कार्यक्रम की शुरुआत भारतमाता, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रपट पर फूलमाला अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन कर वंदेमातरम के साथ की गईं । प्रदेश मंत्री सांवलाराम देवासी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए सफलतम नौ वर्ष सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के कार्यों पर प्रकाश डाला । मोदी द्वारा जनता हित मे किए गए कार्यो पर चर्चा की । सचिन सोलंकी ने संगठन को मजबूत करने में और संगठन की एकता पर बल दिया ।
शेखर व्यास ने बताया कि मोदी है तो सब मुमकिन है । लेकिन राजस्थान सरकार ने भीनमाल को कुछ नहीं दिया । सुरेश बंजारा ने बताया कि मोदी द्वारा किए गए कार्यों में हर घर नल एवं हर घर शौचालय जैसी सैकडो योजनाएँ लागू कर गरीबों को लाभान्वित किया । जुंजाणी मंडल अध्यक्ष टीकमसिंह राणावत ने बताया कि मोदी का हर कार्य देश हित में है । पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सरोज बाफना ने बताया कि मोदी ने गरीब कल्याण पर काम करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना में हर गरीब को घर मिले । भरतसिंह राव ने नगर मंडल द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की । नगर मंडल अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी द्वारा धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया गया । मंच संचालन महामंत्री प्रवीणकुमार दवे द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर प्रदेशमंत्री सांवलाराम देवासी, नगर अध्यक्ष महेन्द्र सोलंकी, जूँजानी मण्डल अध्यक्ष टीकमसिंह राणावत, अल्पकालीन विस्तारक सचिन सोलंकी, जीगिसाबेन पटेल, नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दवे, शेखर व्यास, बद्रीनारायण गौड़, पीराराम बंजारा, सरोज बाफ़ना, सुरेश बंजारा, मोहन परिहार, सुरेश पारिक, भारताराम देवासी, रणजीत परमार, ज़ोरावरसिंह राव, श्रवण जीनगर, संतोष सोनी, विक्रम बंजारा, नरपतसिंह राव, चंदनसिंह सोलंकी, वचनारामपुरोहित, अजमल बंजारा, सत्तार शाह, हितेश माली, दिलीप सोलंकी, भरतसिंह राव, चंदनसिंह भोजानी, सुरेश वोरा, प्रकाश सोनी, नटवर त्रिवेदी, किशनाराम माली, जुगराज जीनग़र, ख़ीमाराम सोनगरा, खेताराम माली, ओमप्रकाश सुंदेशा, नरेश सुंदेशा, दीपक घाँची, भवानी शर्मा, विराराम भील, राजूराम बंजारा, दिनेश सोनी, जितेंद्र माहेश्वरी, सुरेश शर्मा, गोविंद सोनी, हितेश सोनी, भरत माहेश्वरी, हक़सिंह राव, महेन्द्र जीनगर सहित सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें