प्रशासन ने पलासिया खुर्द व रसियावास में जवाई नदी के किनारे सुरक्षित रहने को लेकर की समझाईश
![]() |
Encroachment-removed-in-Bhalni-and-Medha |
प्रशासन ने पलासिया खुर्द व रसियावास में जवाई नदी के किनारे सुरक्षित रहने को लेकर की समझाईश
आहोर ( 18 जुलाई 2023 ) AAHORE NEWS आहोर उपखण्ड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार प्रशासन की टीम द्वारा पलासिया खुर्द व रसियावास में जवाई नदी किनारे बेरों पर निवासरत लोगों के साथ बैठक कर मानसूनी बारिश होने व पानी की लगातार आवक के कारण जवाई बांध पूर्ण भरने और फाटक खोले जाने की स्थिति में जवाई नदी के आस-पास के क्षेत्रों में बाढ़ की संभावनाओं के मद्देनजर प्रशासन की सूचना पर तुरन्त ऊंचाई वाले सुरक्षित स्थानों पर जाने को लेकर समझाईश की गई।
आहोर नायब तहसीलदार गेनाराम मीणा, सहायक विकास अधिकारी लाखाराम देवासी,, पावटा पटवारी पारसमल, पावटा सरपंच तेजसिंह बालोत ने पलासिया खुर्द व रसियावास ग्राम में बेरों पर निवासरत लोगों के साथ बैठक कर जानकारी दी कि मानसून में आने वाली बारिश व लगातार पानी की आवक के कारण जवाई बांध पूर्ण भरने की स्थिति में बांध की फाटक खुलने पर आस-पास के क्षेत्रों में बांध आने की संभावना हो सकती है।
ऐसी स्थिति होने से पूर्व ही प्रशासन, मीडिया, दूरसंचार, वाट्सएप इत्यादि द्वारा सूचना मिलने पर तुरन्त सुरक्षित स्थानों यथा- स्कूल, मंदिर व अन्य भवनों में शिफ्ट हो जाये ताकि किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि न हो।
------------------------------------
भालनी व मेढा में अतिक्रमण हटाया गया - Encroachment removed in Bhalni and Medha
जिला प्रशासन के निर्देशानुसार अतिक्रमियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए बागोड़ा उपखण्ड के भालनी ग्राम में गैर मुमकिन गोचर भूमि व चितलवाना के मेढा ग्राम में सरकारी रास्ते से अतिक्रमण हटाया गया।
पीएलपीसी में दर्ज प्रकरण के संबंध में कार्यवाही करते हुए प्रशासन की टीम द्वारा बागोड़ा के भालनी ग्राम में 8 हैक्टेयर गैर मुमकिन गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। इसी प्रकार चितलवाना के मेढा ग्राम में अतिक्रमण हटवाकर बंद रास्ता सुचारू करवाया गया। इस दौरान राजस्व विभाग की टीम व पुलिस विभाग का जाब्ता मौजूद रहा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें