France News फ्रांस में हिंसा जारी, यूरोपीय डॉक्टर की भारत से अपील- ‘योगी आदित्यनाथ को भेज दो, 24 घंटे में सब ठीक हो जाएगा’
![]() |
European-doctor-s-appeal-to-India-Send-Yogi-Adityanath-everything-will-be-fine-in-24-hours' |
France News फ्रांस में हिंसा जारी, यूरोपीय डॉक्टर की भारत से अपील- ‘योगी आदित्यनाथ को भेज दो, 24 घंटे में सब ठीक हो जाएगा’
फ्रांस ( 2 JULY 2023 ) France News:वैसे तो सीएम योगी की चर्चा भारत के अलग अलग राज्यों में हो रही थी लेकिन अब उनकी चर्चा विदेश में भी होने लगी है। दरअसल फ्रांस में इन दिनों उनके मॉडल को लाने की मांग उठ रही है। फ्रांस में एसा इसलिए हो रहा है। उत्तर प्रदेश में अपराध पर लगाम लगाने के योगी आदित्यनाथ सरकार के मॉडल की फ्रांस में भी डिमांड होने लगी है! एक 17 साल के लड़के की पुलिस गोलीबारी में मौत के बाद से ही फ्रांस में बवाल मचा है। दंगों जैसे हालात हो गए हैं। ऐसे माहौल में सोशल मीडिया पर किए गए एक ट्वीट की चर्चा है। ट्वीट करने वाला शख्स जर्मनी का रहने वाला है। उसने फ्रांस में हिंसा को लेकर ऐसी डिमांड की है कि योगी सरकार के समर्थक खुश हो गए हैं। इतना ही नहीं, योगी आदित्यनाथ के दफ्तर के नाम से बने ट्विटर अकाउंट से इस पर जवाब भी दिया गया है।
फ्रांस की राजधानी पेरिस में पुलिस द्वारा एक किशोर को गोली मारे जाने की घटना के बाद देश भर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन जारी है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अवरोधक लगाकर सड़कों को ब्लॉक कर दिया, आगजनी की और पुलिसकर्मियों के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़पे भी हुई हैं. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछारें डाली. इस सिलसिले में 875 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प की घटनाओं में 200 पुलिस अधिकारी घायल हो गए.
डॉक्टर ने कहा भारत योगी आदित्यनाथ को भेजे फ्रांस
फ्रांस के इन गंभीर हालात के बीच यूरोप के डॉक्टर और प्रोफेसर एन.जॉन कैम ने भारत से मांग की है कि वह फ्रांस में दंगों की स्थिति से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी को भेजे. उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'भारत को फ़्रांस में दंगों की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए योगी आदित्यनाथ को अवश्य भेजना चाहिए वह 24 घंटे के भीतर सब ठीक कर देंगे.
यूरोपीय डॉक्टर के ट्वीट पर योगी आदित्यनाथ के ऑफिस ने भी प्रतिक्रिया दी. योगी आदित्यनाथ के ऑफिस ने ट्विटर पर लिखा, ' जब भी विश्व के किसी भी हिस्से में उग्रवाद दंगे भड़काता है, अराजकता फैलती है और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है, तो दुनिया सांत्वना तलाशती है और उत्तर प्रदेश में महाराज जी द्वारा स्थापित कानून एवं व्यवस्था के परिवर्तनकारी 'योगी मॉडल' के लिए तरसती है.
राष्ट्रपति मैक्रों ने की लोगों से यह अपील
इस बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शुक्रवार को माता-पिता से किशोरों को घर पर रखने का आग्रह किया और पूरे फ्रांस में फैल रहे दंगों को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा.
वरिष्ठ मंत्रियों के साथ दूसरी आपात बैठक के बाद, मैक्रों ने कहा कि ‘स्नैपचैट’ और ‘टिकटॉक’ जैसे सोशल मीडिया मंचों ने इस सप्ताह हिंसा की गतिविधियों को बढ़ावा देने में भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ‘सबसे संवेदनशील सामग्री को हटाने’ के लिए प्रक्रिया स्थापित करने के लिए टेक्नोलॉजी कंपनियों के साथ काम करेगी.
फ्रांस की राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी ने कहा कि हिरासत में लिए गए 875 लोगों में से लगभग आधे पेरिस क्षेत्र से हैं. पेरिस पुलिस मुख्यालय के अनुसार विरोध प्रदर्शनों को नियंत्रित करने लिए लगभग 40,000 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है.
इस ट्वीट और इसके रीट्वीट ने ट्वीटर की दुनिया में मचाई खलबली
प्रो एन जॉन कैम के एक ट्वीट और उस पर हुए रीट्वीट ने ट्वीटर और राजनीति दोनों ही दुनिया में खलबली मजा रखी है। दरअसल ये विवाद एक ट्वीट और रीट्वीट होने के बाद शुरू हुआ। लंदन यूनीवर्सिटी से जुड़े बताए गए प्रो एन जॉन कैम के एक ट्वीट को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस ने रीट्वीट किया। प्रो जॉन कैम द्वारा अंग्रेजी में हुए इस ट्वीट का हिंदी में सारांश ये है कि "योगी आदित्नाथ को फ्रांस भेजो वह 24 घंटे में दंगा कंट्रोल देंगे। गौरतलब हो कि इन दिनों फ्रांस के एक हिस्से में दंगे फैले हुए हैं।
इस ट्वीट को योगी आदित्यनाथ ऑफिस के वेरीफाइड एकाउंट से रीट्वीट किया गया। इस रीट्वीट में लिखा गया कि "जब भी विश्व के किसी भी हिस्से में उग्रवाद दंगे भड़काता है। अराजकता फैलती है और कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है, तो दुनिया सांत्वना की तलाश करती है। उत्तर प्रदेश में महाराज जी द्वारा स्थापित कानून एवं व्यवस्था के परिवर्तनकारी 'योगी मॉडल' के लिए तरसती है।
इस रीट्वीट के बाद राजनीतिक दुनिया में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया। प्रो एन जॉन कैम के इस ट्वीटर एकाउंट को फेक बताया गया। ट्वीटर की दुनिया में दोनों पक्षों की तरफ ट्वीट होने लगे। योगी आदित्यनाथ के समर्थकों ने इसे योगी मॉडल की सफलता बताते इसे ट्वीट किया। विरोधियों ने यह लिखना शुरू किया कि सरकार को अपनी तारीफ में इतराने से पहले एक बार ट्वीटर का एकाउंट वेरीफाइड है या नहीं इसको तो चेक करना चाहिए था। ट्वीटर की दुनिया के साथ-साथ इस विषय पर राजनीतिज्ञों ने भी ट्वीट-ट्वीट का खेल खेला।
मालूम हो कि फ्रांस की राजधानी पेरिस में पुलिस द्वारा एक किशोर को गोली मारे जाने की घटना के बाद देश भर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन जारी है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ओश्र पुलिसकर्मियों के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़पे भी हुई हैं। सैकडों लोगों को गिरफ्तार किया गया।
इसके बाद आईं राजनीतिक प्रतिक्रियाएं
ट्वीटर की दुनिया में इस रीट्वीट के वायरल होते ही राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गईं। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तंज करते हुए लिखा, "भाई, भाई, भाई! फिरंगियों की तारीफ़ के इतने भूखे हैं कि किसी फर्जी अकाउंट के ट्वीट से खुश हो रहे हैं? झूठे एनकाउंटर, गैर-कानूनी बुलडोजर कार्रवाई और कमजोरों को निशाना बनाना कोई परिवर्तनकारी नीति नहीं है। ये जम्हूरियत का विनाश है। “योगी माडल” का सच तो हमने लखीमपुर खीरी और हाथरस में देखा था
आम आदमी पार्टी ने भी एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा किया जिस एकाउंट से यह ट्वीट किया गया वह बीजेपी की आईटी सेल के द्वारा बनाया गया है। इस एकाउंट को नरेंद्र यादव नाम का व्यक्ति चलाता है। आम आदमी पार्टी ने भी योगी मॉडल पर तंज कसा।
सबसे पहले तो बता दें कि फ्रांस में क्या हो रहा है? दरअसल, यहां एक 17 साल के लड़के की पुलिस की गोलीबारी में मौत हो गई। इसके बाद वहां हिंसा भड़क गई जो लगातार तीसरे दिन भी जारी है। हिंसा और आगजनी की घटनाओं में अब तक दो हज़ार गाड़ियां जलाई जा चुकी हैं और 492 घरों को नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि फ्रांसीसी पुलिस ने देशभर के अलग-अलग इलाकों से अब तक 875 लोगों को गिरफ्तार किया है। फ्रांस में ध्वस्त कानून व्यवस्था के बीच वहां स्थिति सुधारने के लिए योगी आदित्यनाथ की डिमांड होने लगी है।
ट्विटर पर प्रफेसर एन. जॉन कैम नाम के एक शख्स ने ट्वीट किया है, 'फ्रांस में दंगे की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारत को योगी आदित्यनाथ को तुरंत भेज देना चाहिए और वह 24 घंटे के भीतर वहां दंगा नियंत्रित कर देंगे।' जॉन कैम के इस ट्वीट पर योगी आदित्यनाथ ऑफिस के हैंडल से जवाब भी दिया गया है। जवाब में कहा गया, 'जब भी विश्व के किसी भी हिस्से में उग्रवाद दंगे को भड़काता है, अराजकता फैलती है और ध्वस्त कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है तो दुनिया उत्तर प्रदेश में महाराज जी द्वारा स्थापित कानून और व्यवस्था के परिवर्तनकारी योगी मॉडल की ओर देखती है।'
हालांकि, ट्विटर पर तमाम लोगों ने इस अकाउंट को फर्जी बताया है। कहा जा रहा है कि यह अकाउंट कोई नरेंद्र विक्रमादित्य यादव चलाता है, जो पहले भी धोखाधड़ी के केस में गिरफ्तार किया जा चुका है। विपक्षी दलों ने भी इसे लेकर योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। कई लोगों ने सीएम योगी को मणिपुर भेजने की सलाह दी है, जहां फिलहाल हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।
दंगो के बीच सीएम योगी को लाने की उठी मांग
फ्रांस में हिंसा इस तरह बड़ गई है की मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है आलम ये है कि वहां को लोग दंगो को लेकर सरकरार को कोस रहे है। हिंसा के बीच इन सबके बीच विश्वभर में लोग शांति की अपील कर रहे हैं। फ्रांस की हिंसा को लेकर एक प्रोफेसर ने ट्वीट किया और योगी को हिंसाग्रस्त देश में भेजने की मांग की। प्रोफेसर ने ट्विटर पर लिखा भारत को वहां फ्रांस दंगे की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए योगी आदित्यनाथ को फ्रांस भेजना चाहिए। हे भगवान वह 24 घंटे के भीतर ऐसा करें। इस तरह से ट्वीट करके योगी को बुलाने की कवायद चल रही है।
चारों तरफ अशांति और दंगो का माहौल
बता दें फ्रांस में भड़की हिंसा को 4 दिन हो चुके हैं। हालात इस तरह है पेरिस में सरेआम तांडव चल रहा है ।चारों तरफ अशांति और दंगो का माहौल है। पुलिस ने दंगो को कंट्रोल करने के लिए गोलीबारी भी की थी। इस दौरान गोली लगने से युवक की मौत हो गई। युवक की हत्या के बाद से स्थानीय लोग भड़के हुए हैं और सड़कों पर जमकर हंगामा कर रहे है। इसलिए हिंसा करने वाले लोगों को पुलिस निशाना भी बना रही है। अभी तक प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प की घटनाओं में 200 पुलिस अधिकारी घायल हो चुके हैं।
हिंसा को रोकने के लिए 45,000 जवान तैनात
पेरिस में चौथे दिन भी हिंसा जारी है। अब तक हिंसा में 200 से ज्यादा पुलिस के जवान घायल हो चुके हैं। प्रदर्शनों को नियंत्रित करने लिए लगभग 45,000 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें