SANCHORE NEWS चितलवाना तहसील में ठेलिया व आसुओं की ढाणी नवीन राजस्व ग्राम घोषित
![]() |
In-Chitalwana-tehsil-Thelia-and-Asuon-ki-dhani-declared-as-new-revenue-villages |
SANCHORE NEWS चितलवाना तहसील में ठेलिया व आसुओं की ढाणी नवीन राजस्व ग्राम घोषित
सांचौर ( 3 जुलाई 2023 ) SANCHORE NEWS राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर चितलवाना तहसील के मूल राजस्व ग्राम चितलवाना में से ठेलिया तथा मूल राजस्व ग्राम के.आर.बंधाकुआं में से आसुओं की ढाणी को नवीन राजस्व ग्राम घोषित किया हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 (1956 का अधिनियम 15) की धारा 16 में निहित प्रावधानों के अनुसरण में राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार चितलवाना तहसील के मूल राजस्व ग्राम चितलवाना में से ठेलिया तथा मूल राजस्व ग्राम के.आर.बंधाकुआं में से आसुओं की ढाणी को को नवीन राजस्व ग्राम घोषित किया गया हैं। नवीन राजस्व ग्राम ठेलिया का क्षेत्रफल 145.06 हैक्टेयर रहेगा तथा जनसंख्या 370 है तथा नवीन राजस्व ग्राम आसुओं की ढाणी का क्षेत्रफल 246.39 हैक्टेयर रहेगा तथा जनसंख्या 402 है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें