modran news आशापुरी माताजी मंदिर मोदरान के परिचर मे वार्षिक आचार्य अभ्यास वर्ग का शुभारंभ
![]() |
Inauguration-of-annual-Acharya-practice-class-in-the-attendant-of-Ashapuri-Mataji-Temple-Modran |
modran news आशापुरी माताजी मंदिर मोदरान के परिचर मे वार्षिक आचार्य अभ्यास वर्ग का शुभारंभ
पत्रकार जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान (28 जुलाई 2023 ) modran news एकल अभियान भीनमाल भाग जोधपुर अंचल भीनमाल संच मोदरान रामसीन के अन्तर्गत श्री आशापुरी माताजी मंदिर मोदरान के परिचर मे वार्षिक आचार्य अभ्यास वर्ग का शुभारंभ शुक्रवार को संच समिति के अध्यक्ष रतनसिंह सोढा की उपस्थिति में मां सरस्वती को दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया किया गया ।
जिसमे सोढा ने आचार्यों का परिचय लिया, प्रशिक्षण को धरातल पर उतारने का कहा गया इस दौरान संच समिति से भरत मेवाड़, दिनेश कुमार प्रजापत उपस्थिति रहे
अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रमुख भीनमाल अमृत लाल सिंघल
संच प्रमुख मोदरान के उतम कुमार संच प्रमुख रामसीन के रमेश कुमार चौहान, एकल कम्प्यूटर वेन शिक्षक हडमाराम ,रणजीत कुमार संच साधक मोदरान, संच साधक रामसीन लव कुमार दोनों संचो सभी आचार्यगण भाई बहिन उपस्थित रहे। उक्त जानकारी रतन सिंह सोढा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें