RANIWADA NEWS रानीवाड़ा में खाद्य पंजीकरण और लाइसेंस शिविर का हुआ आयोजन
![]() |
Issued-35-registration-certificates-of-traders |
व्यापारियों के 35 रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र किये जारी - Issued 35 registration certificates of traders
जालोर ( 07 जुलाई 2023 ) RANIWADA NEWS चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुद्व के लिये युद्व अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा में गुरुवार को आयोजित किये गये शिविरों में 35 रजिस्ट्रेशन जारी किये गये।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. रमाशंकर भारती ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण के आदेशानुसार गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा में व्यापार संघ रानीवाड़ा के सहयोग से खाद्य व्यापारियों को फूड लाइसेंस जारी करने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 35 रजिस्ट्रेशन के आवेदन प्राप्त हुए जिसमे विभाग द्वारा शिविर में ही समस्त 35 रजिस्ट्रेशन के प्रमाण पत्र जारी किये गये है।
इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी हनवन्त सिंह, रमेश माली, भलाराम, हरीश माहेश्वरी, मीठालाल सेठिया, पोपट श्रीमाली समेत व्यापार संघ रानीवाड़ा के प्रतिनिधि समेत कई व्यापारीगण मौजुद थें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें