JALORE NEWS 15 अगस्त से होगा टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान का आगाज
Let-s-make-TB-free-district-together |
आओं मिलकर टीबी मुक्त जालोर बनाएं - Let's make TB free district together
जालोर ( 30 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS राज्य को वर्ष 2025 तक टीबी रोग से मुक्त करने हेतु चिकित्सा विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान वृहद स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत चयनित ग्राम पंचायतों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर अधिक से अधिक ग्राम पंचयातों को टीबी मुक्त करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। जिले में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अंतर्गत चिन्हित की गई ग्राम पंचायतों में 15 अगस्त से अभियान का शुभांरभ किया जाएगा।
जिला कलेक्टर निशांत जैन के निर्देशन में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत जिले के प्रत्येक ब्लाॅक में 25 ग्राम पंचयात अथवा वार्ड को चिन्हित किया गया है। जिले मे कुल 200 ग्राम पंचायत अथवा वार्ड में अभियान के दौरान जागरूकता, जांच, उपचार आदि विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर जिले की ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त किया जाएगा।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. असीम परिहार ने बताया कि टीबी मुक्त राजस्थान वर्ष 2025 के लक्ष्य को अर्जित करने एवं राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में 15 अगस्त 2023 से टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान का शुभांरभ किया जाएगा। अभियान 15 अगस्त 2023 से 24 अप्रैल 2024 तक आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत जिले के प्रत्येक ब्लाॅक से 25 ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में वार्ड को चिन्हित किया गया है। इन चिन्हित पंचायत एवं वार्ड में अभियान के दौरान एक्टीव टीबी केस फाईंडिंग, घर घर सर्वे, स्पुटम कैम्प, समुदाय जागरूकता बैठक, ग्राम सभा, स्कुल जागरूकता बैठक जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। साथ ही अभियान में भामाशाह एवं जनप्रतिनिधियों की कार्यक्रम मंे भागीदारी सुनिश्चिित कर निक्षय मित्र बनाएं जायेगे जिससे टीबी रोगीयों को सामुदायिक सहायता, पौष्टिक आहार किट उपलब्ध करवाएं जाएंगे। इन सभी के सम्मिलित प्रयासों से जिले की अधिक से अधिक ग्राम पंचयात को टीबी मुक्त करने का प्रयास किया जाएगा।
आओ मिलकर टीबी मुक्त जालोर बनाएं - Let's make TB free district together
डा. परिहार ने बताया कि टीबी रोग एक पुरातन स्वास्थ्य समस्या है और इस रोग का उन्मूलन किया जाना अति आवश्यक है। टीबी की इस लडाई मंे भामाशाह, जनप्रतिनिधि एवं आमजन का सहयोग जरूरी है। टीबी रोग का शत प्रतिशत इलाज संभव है। मेरी आप सभी से अपील है कि आपके सहयोग से समाज में टीबी रोग के प्रति फैली भ्रांतियों को दुर कर एवं निक्षय मित्र बन टीबी रोगीयों को अपनाकर अपने जालोर को टीबी मुक्त करेंगे। आओं मिलकर टीबी मुक्त जालोर बनाएं और अपनी पंचायत, वार्ड, गांव और जिले से टीबी को दुर भगाएं।
जालोर को मिल चुका है रजत पदक अब स्वर्ण का लक्ष्य -- Jalore has got silver medal, now target of gold
केन्द्रीय टीबी अनुभाग भारत सरकार द्वारा पूर्व मंे जिले का चयन सब नेशनल सर्टिफिकेशन मंे किया गया था। जिसमें राज्य के 12 जिलों में टीबी मुक्त अभियान की समीक्षा एवं किए गए आवेदन के प्रमाणीकरण के लिए सर्वे किया गया एवं जालोर को रजत पदक की उपलब्धि प्राप्त हुई। इस प्रक्रिया मंे वर्ष 2015 की स्थिति से वर्तमान में जिले मंे मरीजों की संक्रमण दर में कितनी कमी आई है उसका विश्लेषण किया गया था।
अब जिला कलेक्टर निशांत जैन के नेतृत्व में सब नेशनल सर्टिफिकेशन हेतु जिले ने स्वर्ण पदक के लिये आवेदन किया है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें