JALORE NEWS सडक निर्माण की जांच के सम्बन्ध में विधायक जोगेश्वर गर्ग ने सौपा पत्र
MLA-Jogeshwar-Garg-handed-over-the-letter-regarding-the-investigation-of-road-construction |
JALORE NEWS सडक निर्माण की जांच के सम्बन्ध में विधायक जोगेश्वर गर्ग ने सौपा पत्र
जालोर ( 29 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार अशोक गहलोत को राज्य मार्ग 16 बी जालोर-सायला घटिया सडक निर्माण की जांच के सम्बन्ध में पत्र भेजा।
पत्र में राज्य मार्ग 16 बी जालोर-सायला सडक मार्ग जो की सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से हाल ही में निर्मित करवायी गई है। उक्त मार्ग पर रेवतडा व विराणा के पास कई जगह पर सडक क्षतिग्रस्त हो चुकी है तथा क्षेत्रीय वासियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा इस सम्बन्ध में निरन्तर शिकायतें प्राप्त हो रही है।
अतः उक्त सड़क को गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुये शीघ्र तैयार करने हेतु पाबन्द किया जाए तथा उक्त घटिया सडक निर्माण की उच्च स्तरीय निष्पक्ष स्वतंत्र जांच करवायी जाये तथा दोषी कार्मिक अथवा ठेकेदार के विरूद्ध सख्त नियमानुसार कार्यवाही की जावें उक्त जानकारी भाजपा नगर अध्यक्ष एड़वोकेट सुरेश सोलंकी ने दी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें