SAYLA NEWS तेलंगाना में राजपुरोहित ने पीएम मोदी का स्वागत किया
![]() |
Rajpurohit-welcomes-PM-Modi-in-Telangana |
SAYLA NEWS तेलंगाना में राजपुरोहित ने पीएम मोदी का स्वागत किया
सायला ( 11 जुलाई 2023 ) SAYLA NEWS तेलंगाना राज्य में भारतीय जनता पार्टी के हनमाकोंडा जिला महासचिव ,परकाल नगर निगम के 21वी वार्ड पार्षद राजपुरोहित जयंतीलाल गोरजी डोणी निवासी रेवतड़ा ने वारंगल जिला में विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम के साथ हनुमकोंडा आर्टस विज्ञान कॉलेज के मैदान में आयोजित विजय संकल्प यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।
राजपूतोहित जयंतिलाल ने 2014 में परकाल नगर निगम के चुनावों में बीजेपी से 18वी वार्ड पार्षद जीत हासिल की थी। वर्ष 2020 में दूसरे बार 21व वार्ड से जीत हासिल की है। 2020 में वारंगल जिल्ला माहसचिव के पद पर ,2023 में जिल्ला के पुनर्विभाजन के कारण हंमकोंडा के जिल्ला महासचिव बनाहुआ है।
वही प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में स्वागत के दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में प्रवासी बन्धुओ की ओर से मतदान के प्रति जानकारी दी।वही पीएम मोदी ने केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओ को आमजन तक पहुचाने की बात कही।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें