BHINMAL NEWS रक्त दान कर मनाया जन्मदिन, दी रक्त दान की प्रेरणा
![]() |
Rathore-dedicated-his-body-mind-and-wealth-to-the-service-of-the-poor-and-the-afflicted. |
BHINMAL NEWS रक्त दान कर मनाया जन्मदिन, दी रक्त दान की प्रेरणा
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 14 जुलाई 2023 ) BHINMAL NEWS दासपा युवा ग्रुप एवं गौसेवा ग्रुप दासपा के संयुक्त सौजन्य से दासपा ग्राम में रतनसिंह चम्पावत के जन्मदिन पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर का उद्घाटन दासपा सरपंच वीरेंद्रसिंह चम्पावत ने करते हुए रक्तदान हेतु युवाओं को प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि हमेशा रक्तदान करना चाहिए, यह बड़ी मानव सेवा है । रक्तदान शिविर का समापन डाॅ समरजीतसिंह पूर्व विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ने किया । इस अवसर पर दासपा के दोनो युवा ग्रुपो ने रक्तदान में हिस्सा लिया ।
इस अवसर पर रतनसिंह चम्पावत, गोपालसिंह, जेतमालसिंह, आकाश जेन, बलदेवपुरी, शेलसिंह, गजेसिह, अभिषेक, हिम्मतसिह, शंकरसिह, श्रवणसिंह, रघुवीरसिंह, कुलवंतसिह, जितेन्द्र, त्रिशाल, जबराराम सहित सतीश सेन, अश्विनि सोनी उपस्थित रहे । मरुधरा ब्लड बैंक टीम ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें