BHINMAL NEWS सांवलाराम देवासी बने भाजपा राजस्थान के प्रदेश मंत्री
![]() |
Sanvalaram-Devasi-became-the-state-minister-of-BJP-Rajasthan |
देवासी की सक्रियता व लोकप्रिय व संगठन के प्रति निष्ठा से कार्य को देख कर उच्च नेतृत्व ने देवासी को दिया मौका - Seeing Devasi's activism and popular and loyal work towards the organization, the higher leadership gave Devasi a chance
भीनमाल ( 2 जुलाई 2023 ) BHINMAL NEWS भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार शनिवार शाम को राजस्थान प्रदेश भाजपा की नवीन कार्यकरणी की घोषणा की गई ।
जिसमें भीनमाल विधानसभा से चर्चित व लोकप्रिय पूर्व पालिका अध्यक्ष सांवलाराम देवासी को प्रदेश मंत्री नियुक्त किया। देवासी के प्रदेश मंत्री नियुक्त किये जाने पर भीनमाल विधानसभा सहित जिले के भाजपाईयों ने खुशी जताते हुए युवा व सक्रिय व्यक्ति को मौका देने पर प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया।
सांवलाराम देवासी पूर्व में 26 नवम्बर 2014 से 25 नवम्बर 2019 तक भीनमाल नगरपालिका के चैयरमेन रहे है। सांवलाराम देवासी की क्षेत्र में सरल व ईमानदार नेता की छवि रही है। प्रदेश भाजपा में प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व जिला संगठन प्रभारी के रूप में दायित्व का निर्वहन कर रहे थे।
सन् 1989 में राम जन्मभूमि आदोंलन से सक्रिय रूप से राजनीति में कार्य करने लगे। सन् 2002 से लोकसभा,विधानसभा,जिला,पंचायत के चुनाव में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे है। 2002 में यूवा मोर्चा में जिला कार्यकारिणी सदस्य,2005 में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पद रहे।
सन् 2014 नगर निकाय चुनाव में भीनमाल नगरपालिका के वार्ड 5 से र्निविरोध पार्षद निर्वाचित होकर भीनमाल नगरपालिका के चैयरमैन चुने गये। भीनमाल नगरपालिका के इतिहास में पार्षदों द्वारा चुने गये पहले चैयरमैन बने जिसने पांच साल का कार्यकाल पूर्ण किया। सन् 2020में प्रदेश भाजपा द्वारा प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सहित भाजपा संगठन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर जिला संगठन प्रभारी बनाया।
देवासी को नगरपालिका चुनाव 2021 मे पाली के फालना नगरपालिका को प्रभारी बनाया तो देवासी ने स्थानीय संगठन के साथ मिलकर 11 निर्दलीय सहित 25 में 19 पार्षदों को साथ लेकर भाजपा को बोर्ड बनाया।
सांवलाराम देवासी पशुपालक देवासी समाज के कद्दावर नेता है। देवासी भीनमाल विधानसभा से मजबूत दावेदार है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें