BHINMAL NEWS संयम उपकरण वंदनावली का संगीत मय भव्य कार्यक्रम रविवार को
![]() |
Sanyam-Tool-Vandanavali-musical-grand-program-on-Sunday |
BHINMAL NEWS संयम उपकरण वंदनावली का संगीत मय भव्य कार्यक्रम रविवार को
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 29 जुलाई 2023 ) BHINMAL NEWS स्थानीय महावीर स्वामी जैन मंदिर परिसर में आयोजित चातुर्मास के दौरान रविवार को संयम उपकरण वंदनावली का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा ।
चातुर्मास समिति के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि जैन समाज के वरिष्ठ मुनिराज हितेशविजय म सा के सानिध्य में रविवार को सुबह नौ बजे से संयम उपकरण वंदनावली का भव्य संगीत मय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । इस कार्यक्रम में तीर्थंकर भगवान के दीक्षा कल्याणक का सविवरण-विस्तार से जानकारी दी जायेगी । प्रत्येक संयम उपकरण वंदना के अवसर पर मुनिराज हितेशविजय म सा अपने प्रवचनों के द्वारा सारगर्भित विवेचन करेंगे ।
चातुर्मास समिति के मुकेश बाफना एवं भंवरलाल कांनूगो ने सम्पूर्ण जैन समाज के लोगों को इस विशेष अवसर पर उपस्थित रह कर लाभ लेने का आग्रह किया है । चातुर्मास के दौरान मंदिर परिसर को आकर्षित ढंग से सजाया गया है । प्रतिदिन वरिष्ठ जैन मुनिराज हितेशविजय म सा का प्रवचन सुबह नौ बजे शुरू होता है, जिसमें सिन्दूर प्रकरण एवं जैनाचार्य राजेंद्रसूरीश्वर म सा के जीवन चरित्र पर श्रावक एवं श्राविकाओं को मार्मिक रचना श्रवण कराया जाती है ।
चातुर्मास के दौरान शनिवार को सिमंधर जिनचन्द धाम आण्टा के अध्यक्ष नगीनराज सिंधी, महामंत्री मनोज सुराणा, कोषाध्यक्ष मनीष सुराणा, ट्रस्टी प्रदीप बोहरा, पवन श्रीश्रीमाल, राजगढ़ के संतोष पिपाडा, पूर्णिमा, नेहा, टिटू, सुजानमल, छायाबेन, राजकुमार, प्रकाशचंद गुगलिया एवं अनिलकुमार जैन सहित कई बंधु वरिष्ठ मुनिराज हितेशविजय म सा आदि ठाणा चार, साध्वी मण्डल आदि ठाणा सात के दर्शन वंदन करने के लिए यहां आये । इन सभी महानुभावों का भीनमाल जैन संघ के
भंवरलाल वर्धन, माणकमल भंडारी, विलमचंद मेहता, दानमल सालेचा, मफतलाल सेठ, मफतलाल सहित कई बंधुओं द्वारा बहुमान कर इनका आदर-सत्कार किया गया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें