JALORE NEWS विधालय सहायकों पंचायत शिक्षकों ने जयपुर मे संविदाकर्मीयो पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन दिया
![]() |
School-assistants-panchayat-teachers-submitted-a-memorandum-to-the-collector-against-the-lathicharge-on-contract-workers-in-Jaipur. |
JALORE NEWS विधालय सहायकों पंचायत शिक्षकों ने जयपुर मे संविदाकर्मीयो पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन दिया
जालोर ( 22 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS विधालय सहायक पंचायत सहायकों सहित तमाम संविदाकर्मी जयपुर में अपने नियमितिकरण कि मांग करने पर तमाम संविदाकर्मीयो पर भांजी लाठियाँ के विरोध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को जालोर को ज्ञापन सौंपा संघ के मिडिया प्रभारी पूरणसिंह काबावत आकोली ने बताया कि सरकार द्वारा 17 जुलाई को शान्तिपूर्वक आन्दोलन कर रहे संविदाकर्मीयो पर बर्बरता पूर्ण व्यवहार करने व लाठियां बरसाने पर कड़े शब्दों में निंदा कि गई जिससे दो दर्जन से अधिक संविदाकर्मीयो घायल हुए हैं जिसका सरकार को आने वाले चुनाव मे खामियाजा भुगतना पड़गा ।
जिला अध्यक्ष अमरदास वैष्णव ने कहा कि सरकार एक तरफ सरकार झूठे वादे कर 2018 के चुनाव में वोट बटोर लिए और पांच साल तक झुठे आश्वासन देती रही और जब सरकार द्वारा किया वादा पुरा करने का समय आया तब लाठियां के दम पर आवाज को दबाया जा रहा है जिसको कतई स्वीकार नहीं किया जाऐगा ।
जालोर ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्रसिंह राठौड़ ने कहा कि सरकार ने 2018 के घौषणा पत्र मे विधालय सहायकों सहित तमाम संविदाकर्मीयो को नियमितिकरण करने व अप्रशिक्षित विधालय सहायकों को प्रशिक्षित करवाने का वादा किया था लेकिन सरकार के पांच साल पुरे होने को है लेकिन सरकार ने पुनः संविदा से पुनः संविदा मे डाल कर संविदाकर्मीयो के साथ बडा धोखा किया है।जिला संचिव दिनेश गर्ग विधालय सहायकों ने अल्प मानदेय मे इस आशा के साथ सेवाऐ दी थी कि थोडे दिनो कि परेशानियों के बाद सरकार हमे नियमितिकरण कर देगी तब हमारे अच्छे दिन आऐगे लेकिन सरकार ने संविदाकर्मीयो पर लाठियां बरसा कर बडा पाप किया है जो सरकार को ले डूबेगा
जिला संयोजक हाप्पुराम विश्नोई ने कहा कि सरकार आखबारो न्युज शैनलो विज्ञापनों आदि के माध्यम से लौगो को सफेद झुठ बोलकल गुमराह कर रही है जिसमे विधालय सहायकों के दो भाग(ट्रेड व अनट्रैड) कर उनको लडाने काम किया है जिसमे उसके मानदेय मे भी फर्क रखा है जबकि दोनो 2017 मे दोनो 12वी पास कि भर्ती से सेलेक्ट हुए थे उस समय तो ट्रैन्ड अनट्रैड का कोई नियम नहीं था इतने कम मानदेय मे अपने परिवार का पालन कैसे करे
जालोर जिले के कौषाधयक्ष अचलाराम मेघवाल ने कहा कि सरकार ने जयपुर मे 17 जुलाई को शान्ति पूर्वक समस्त संविदाकर्मी सरकार के वादे के अनुसार नियमितिकरण कि मांग कर रहे संविदाकर्मीयो पर लाठियाँ के दम पर आवाज को दबा कर सरकार ने अपनी ही कबर खोदने का काम किया है अब 110000 संविदाकर्मी सरकार के विधायक मंत्री व मुख्यमंत्री तक को अपने अपने क्षेत्रों मे घुसने नहीं देगे और कोलर पकड़ कर सरकार द्वारा किऐ वादे का जवाब लेगे सरकार ने अपनी फौर्स के बल बूते पर आन्दोलन को कुचल दिया और अब तमाम संविदाकर्मी आने वाले विधानसभा चुनाव मे सरकार को कुचलेगे तभी सरकार को अंकल आऐगी।
इस अवसर पर जेटूसिंह,रूपसिंह धवला युसुफ खा गोदना दिनेशसिंह राव महेन्द्र कुमार,रतनसिंह राजपुरोहीत अमरसिंह राजपुरोहीत दिपेश कुमार,कान्तिलाल भट्ट तगाराम केशवना,जवाराम मेघवाल,अरूण दवे नरेन्द्र दमामी सहित सैकड़ो विधालय सहायक पंचायत शिक्षक मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें