Monsoon news राजस्थान में मानसून का दूसरा चरण 6 से, जानिए कहां बरसेगा और कौन तरसेगा
![]() |
Second-phase-of-monsoon-in-Rajasthan-From-6 |
Monsoon news राजस्थान में मानसून का दूसरा चरण 6 से, जानिए कहां बरसेगा और कौन तरसेगा
जयपुर / जालोर ( 3 जुलाई 2023 ) Second Phase Of Monsoon : राजस्थान के ज्यादातर जिलों में मानसूनी गतिविधियों पर दो दिन से ब्रेक लगा हुआ है। जिसके कारण उमस बढ़ गई है। सोमवार को भी ज्यादातर लोग उमस से परेशान रहे l
मौसम विभाग के अनुसार दो दिन बाद 6 जुलाई से बारिश का एक और दौर प्रदेश में शुरू होगा। दरअसल, बंगाल की खाड़ी में एक और लो-प्रेशर सिस्टम बन रहा है। इससे पहले भी मानसून की शुरुआत में ऐसे ही एक सिस्टम के कारण तेज बरसात हुई थी। कई स्थान पर भारी बारिश भी हुई। ऐसा ही एक सिस्टम और बनने जा रहा है। जिसके कारण 6 जुलाई से मानसूनी गतिविधियां बढ़ेंगी। पूर्वी व दक्षिणी राजस्थान के जिलों में सिस्टम का असर अधिक रहेगा।
राजस्थान में मानसून का दूसरा चरण छह जुलाई से शुरू होगा और 10 दिन तक भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। उससे पहले 5 जुलाई तक कुछ स्थानों पर हल्की या मध्यम बारिश दर्ज हो सकती है। मौसम विभाग पूर्व में ही कह चुका है कि राजस्थान में जुलाई के दौरान औसत बरसात होगी, लेकिन पूर्वी राजस्थान में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज हो सकती है।
15 जुलाई तक मेहर बरसेगी
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि राजस्थान में मानसून छा चुका है और अब दूसरे चरण का इंतजार किया जा रहा है। मानसून का दूसरा चरण 6 जुलाई से शुरू होगा, जो 15 जुलाई तक अच्छी बारिश दर्ज कराएगा। दूसरे चरण के साथ ही कई जिलों में भारी बारिश का दौर शुरू होगा, जो आगे अति भारी भी हो सकता है। जबकि कुछ जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश से ही संतोष करना पड़ सकता है। लेकिन कुल मिलाकर अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं। राजस्थान में जुलाई के दौरान मानसून सभी जगह अच्छी बारिश दर्ज कराएगा।
किस दिन कहां बारिश
मौसम विभाग की माने तो 5 जुलाई से बारिश का दौर शुरू होगा, लेकिन दूसरे चरण की मेहर छह जुलाई से बरसने लगेगी। 5 जुलाई को अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली, सवाई माधोपुर में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। बाकी जिलों में बारिश का इंतजार बना रहेगा। जबकि 6 जुलाई से मानसून का दूसरा चरण झूम के आएगा। इस दौरान अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर में अच्छी बारिश होगी। इसमें भी करौली, झालावाड़, सवाई माधोपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बीकानेर व जोधपुर संभाग को रहेगा इंतजार
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो मानसून का दूसरे चरण 6 जुलाई से शुरू होगा। उधर, मारवाड़ पर मेहर नहीं बरसेगी। हालाकि 7 जुलाई के बाद कुछ संभावना बन सकती है, लेकिन मौसम विभाग ने अभी खुलासा नहीं किया है। बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर,, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर के लिए अभी किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है।
बीसलपुर में हो सकती है आवक
मौसम विभाग की माने तो मानसून का दूसरा चरण जयपुर और अजमेर की लाइफ लाइन बीसलपुर को भी लबालब कर सकता है। बीसलपुर के भराव क्षेत्र में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है। बतादें कि वर्तमान में बीसलपुर के भराव क्षेत्र में त्रिवेणी 2.80 मीटर की ऊंचाई पर चल रही है। माना जा रहा है कि दूसरे चरण में 6 जुलाई की बारिश के साथ ही 4 मीटर ऊंचाई पर आते ही बीसलपुर में पानी की आवक शुरू हो जाएगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें