JALORE NEWS शिक्षण सामग्री पाकर बोले बच्चे, हम भी मेहतन कर करेंगे नौकरी
![]() |
Secretary-Meena-appeals-capable-people-to-come-forward-to-help-the-needy |
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राजसुगम संस्थान की ओर से कपडे व शिक्षण सामग्री वितरण कार्यक्रम - Under the aegis of the District Legal Services Authority, distribution program of clothes and teaching material by Rajsugam Sansthan
जालोर ( 18 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राजसुगम सेवा संस्थान की ओर से मंगलवार को श्रीमती लक्ष्मीदेवी भील राजकीय प्राथमिक विद्यालय दांतीनाडा नारणावास में ’’शिक्षा में सहयोग’’ अभियान के तहत शिक्षण सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश विरेन्द्र कुमार मीणा मौजूद रहे। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव के हाथों उपस्थित विद्यार्थियों को ड्रेस, स्लेट, नोटबुक, पेंसिंल, पैन आदि वितरित की गई, शिक्षण सामग्री पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी देखी गई।
शिक्षण सामग्री वितरित करने के बाद सचिव ने बच्चों से पूछा कि आगे जाकर क्या बनना चाहोगे, तो बच्चों ने जवाब दिया सरकारी नौकरी करेंगे साहब। सचिव ने शिक्षा के अधिकार के बारे में जानकारी दी और बालकों को प्रतिदिन पढाई करने और मेहनत कर आगे बढने की सीख दी। संस्था प्रधान मोनिका दवे ने बताया कि यहां पर सभी बालक अनुसूचित जाति एवं जन जाति वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चे पढने के लिए आते है, यह सभी बच्चे जरूरतमंद ही है उनको वितरित की गई शिक्षण सामग्री से पढाई के प्रति उनको हौसला बढेगा।
इस दौरान सचिव ने उपस्थित स्टाफ को कहा कि पूरी मेहनत व लगन ने अपनी डयूटी करते हुए बच्चों को अच्छी से अच्छी पढाई करावे ताकि बच्चे आगे बढकर समाज व देश को नई दिशा दे सकें कार्यक्रम के दौरान राजसुगम सेवा संस्थान की सचिव रविना कुमारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक भरत कुमार मेघवाल, विद्यालय के स्टाफ करीम खान उपस्थित रहे।
-सचिव ने की जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आने की अपील
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विरेन्द्र कुमार मीणा ने सक्षम लोगों से आह्वान किया है कि शिक्षा बच्चों का भविष्य बनाती है, इसलिए अपने आस पास के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों, जरूरतमंद परिवार के बच्चों की शिक्षा में सहायता हेतु आगे आवे, और अपनी क्षमता के अनुसार बच्चों की सहायता कर अपना योगदान देकर जरूरतमंद बच्चों को उज्जवल भविष्य बनाने में सहायता करे। यदि आप स्वयं बच्चों तक नहीं पहुंच सके तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर में शिक्षण सामग्री जमा करवाई जा सकती है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें